सहकारी शुगर मिल के 34वें पिराई सत्र का हुआ शुभारंभ | Kaithal News
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Cooperative Sugar Mills: सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के कल्याणार्थ कार्य कर रही हैं। देश में हरियाणा पहला राज्य है, जहां किसानों को गन्ने का सर्वाधिक भाव मिल रहा है। आगामी गन्ना सीजन 2025-26 के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए मिल द्वारा गन्ना विकास योजना तैयार की गई है। गन्ना किसानों को मिल में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और उनकी पेमेंट का समय पर भुगतान किया जाएगा। Kaithal News
हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दी कैथल सहाकरी चीनी मिल्ज लिमिटेड के 34वें पिराई सत्र की विधिवत रूप से शुरूआत करने उपरांत किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सबसे पहले हवन किया गया। उसके बाद विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्ज प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर, विधायक सतपाल जांबा, शुगर मिल चेयरपर्सन एवं डीसी प्रीति, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, भाजपा नेता अशोक गुर्जर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मशीन में पिराई के लिए गन्ना डालकर पिराई सत्र की शुरूआत की।
गन्ने की एक एक पोरी खरीदी जाएगी | Kaithal News
डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों से अपील की है कि वे गन्ने का क्षेत्र बढ़ाने के साथ साथ पैदावार भी बढ़ाए। जो लोग गन्ने की फसल छोड़ चुके हैं, वे दोबारा से गन्ने की फसल को अपनाएं। इससे न केवल आपकी आय बढ़ेगी, बल्कि जमीन की उर्वरा शक्ति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में खड़े गन्ने की एक-एक पोरी खरीदी जाएगी और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। Kaithal News
हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्ज प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश की सभी मिलों को समय रहते चलाया गया है।
कैथल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि हैफेड चीनी मिल में वर्ष 2016-17, 2018-19 तथा 2019-20 के दौरान तकनीकी दक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर अन्य रिकवरी क्षेत्र में सभी मानकों के आधार पर जहां द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं दो बार राज्य की सर्वश्रेष्ठ चीनी मिल का अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसी प्रकार वर्ष 2021 में चीनी मिल को राष्ट्रीय स्तर पर गन्ना विकास में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें:– अमृतसर में आतंकी मॉड्यूल के 10 सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद