Jammu-Kashmir Weather: कसने लगी ठंड अपना शिकंजा! हो सकता है भारी हिमपात!

Jammu-Kashmir Weather
Jammu-Kashmir Weather: कसने लगी ठंड अपना शिकंजा! हो सकता है भारी हिमपात!

जम्मू-कश्मीर में ठिठुराने लगी सर्दी

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर स्थित कश्मीर घाटी में लगातार जारी ठंड ने अपना शिकंजा और कस लिया है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। Jammu-Kashmir Weather

मौसम विभाग के कार्यालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। पहलगाम, गुलमर्ग और कोनीबल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में ठंड और भी अधिक रही, जहां पारा तेजी से गिरा और न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस, शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस और शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। Jammu and Kashmir Weather

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में भी रात के तापमान में गिरावट देखी गई और शुक्रवार को तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। बयान में कहा गया, ‘‘08 दिसंबर से 09 दिसंबर के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है और कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।’’ Jammu-Kashmir Weather

UP Accident: भीषण हादसों में 12 की मौत