संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Welfare Works: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने 6 माह से सड़कों पर घूम रहे मंदबुद्धि व्यक्ति की संभाल की व परिवार के साथ मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार एक मंदबुद्धि व्यक्ति लावारिस हालत में सड़क पर घूम रहा था, जिस संबंधी जानकारी डॉ. जगदीश इन्सां भवानीगढ़ ने अन्य सेवादारों को दी। Sangrur News
मंदबुद्धि व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर सेवादार सन्दीप खुराना व बब्बू इन्सां ने तुरंत पहुंचकर मंदबुद्धि व्यक्ति की संभाल की व उसे नहलाया व उसे खाना खिलाया। इस दौरान उक्त व्यक्ति से जब उसका नाम व पता पूछा गया तो वह बोलकर अपना नाम व पता बताने में असमर्थ रहा। इस दौरान उसने नाम व पता हिन्दी में लिखकर दिया, उसने अपना नाम धर्मवीर, निवासी सोनीपत, जिला सोनीपत (हरियाणा) बताया। इस उपरांत मुख्य अधिकारी थाना सदर सोनीपत से बात की व मंदबुद्धि व्यक्ति की एक वीडियो भेजकर उसके घर के पते पर मैसेज भेजा कि आपके परिवार का सदस्य जो कि मानसिक तौर परेशान है, वह संगरूर में सुरक्षित है। Sangrur News
यह मैसेज देखकर उक्त व्यक्ति का परिवार बहुत ही खुश हुआ कि उनका पारिवारिक सदस्य सही सलामत है। इस दौरान मंदबुद्धि व्यक्ति धर्मपाल का भतीजा रवि कुमार जो कि पटियाला में इनकम टैक्स अधिकारी है, को लेने के लिए पहुंचे व अपने सबूत दिखाकर मंदबुद्धि को अपने साथ घर ले गए। इस दौरान परिजनों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस सेवा कार्य में प्रेमी जुगराज इन्सां, दीक्षांत इन्सां, हरदेव कौर इन्सां व अन्य सेवादारों का खास योगदान रहा। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Winter Holidays: हरियाणा-पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर आई बड़ी अपडेट, पढ़ें…