Haryana: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के इन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें कब तक रहेगा …

Haryana
Haryana: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के इन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें कब तक रहेगा ...

Haryana: अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के कानून और अन्य मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने पंजाब की सीमा से लगे अंबाला जिले के कुछ गांवों में इंटरनेट सेवायें निलंबित कर दी हैं। किसानों ने अंबाला से लगी शंभू सीमा से शुक्रवार को दिल्ली कूच का आह्वान किया था। हरियाणा सरकार के एक आदेश के अनुसार इंटरनेट सेवायें अंबाला जिले में पड़ने वाले 10 गांवों में छह दिसंबर से नौ दिसंबर तक निलंबित की गयी हैं। यह गांव हैं, डंगदहरी, लोहगढ़, मानकपुर, दड़ियाना बारी घेल, लहरसा, कालू माजरा, देवीनगर, साड्डोपुर, सुल्तानपुर और काकरू। गृह सचिव के आदेशानुसार इंटरनेट सेवायें बंद करने का उद्देश्य किसानों के आंदोलन के मद्देनजर सोशल मीडिया में फैलने वाली अफवाहों को रोकना और कानून-व्यवस्था और शांति बनाये रखना है।

हरियाणा की अन्य खबरें | Haryana

मोदी नौ दिसंबर को करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंभ

हरियाणा के सोनीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिसंबर को बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी दिशा में एक और योजना बीमा सखी की श्री मोदी पानीपत से शुभारंभ करेंगे। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम में सोनीपत जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने आभासी माध्यम से उपायुक्तों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

कुमार ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह कार्यक्रम जिला की नारी शक्ति को महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा। नौ दिसंबर के बीमा सखी योजना कार्यक्रम में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जिले से सेल्फ हेल्प ग्रुप, महिला पंच, सरपंच, ड्रोन दीदी के अलावा अन्य वर्गों से भी महिलाएं कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि जिला से रोड़वेज की बसों के माध्यम से महिलाएं कार्यक्रम में पहुंचेंगी। इसलिए उचित बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इन बसों की तैनाती गांवों में 08 दिसंबर की शाम का कर दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी बसों पर बैनर लगवाएं और बैनरों पर गांवों का नाम अवश्य लिखें ताकि वापिस आते समय महिलाओं को बस की पहचान हो सके। इसके अलावा बसों में महिलाओं के खाने व पेयजल की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।

सम्पत्ति मालिकों को मिले नोटिस को लेकर वकीलों की समिति बनाई जाएः विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि अम्बाला छावनी में हजारों लोगों को अदालत से अतिक्रमण को लेकर मिले 6500 नोटिसों के खिलाफ लड़ने के लिए वकीलों की एक समिति बनाई जाए, जो उनका पक्ष अदालत में प्रस्तुत करे। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी नौ दिसंबर को पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अम्बाला छावनी विधानसभा से सैकड़ों महिलाएं हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं रवाना होगी। Haryana

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 12 बजे पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगर साबित होगी। योजना से पूरे देश की लाखों-करोड़ों महिलाएं लाभांवित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here