Australia vs India Test: बुमराह की घातक गेंदबाजी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने दिया ये बड़ा ब्यान!

Australia vs India Test

Australia vs India 1stTest: एडिलेड, (एजेंसी)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस डे-नाइट होने वाले टेस्ट मैच से पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और गुलाबी गेंद से ज्यादा चिंतित नहीं हैं। Australia vs India Test

आज शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए इस मौके पर हेड ने कहा कि पर्थ स्टेडियम में पहले टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट लिए थे, जिसमें एक पारी में लिए गए घातक पांच विकेट भी शामिल थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। जसप्रीत बुमराह आज शुक्रवार को 31 साल के हो गए हैं।

ट्रेविस हेड ने कहा कि बुमराह स्टंप्स पर अटैक करना पसंद करते हैं। वह शॉर्ट गेंदों का भी अच्छा इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं देते। लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप अपने पैरों की मूवमेंट को लेकर सतर्क रहें और ध्यान दें कि वह कहां से आपको आउट कर सकते हैं तो बेहतर होगा। मैं इस पर फोकस करता हूं और बाकी चीजों पर प्रतिक्रिया देता हूं। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन मेरे लिए वह सिर्फ एक गेंदबाज हैं और वही पुरानी गुलाबी गेंद ही मुझे फेंक रहे होंगे। इसलिए मैं उनकी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। Australia vs India Test

Nasa: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को बचाने के लिए नासा ने मांगे प्लान! 16 लाख देने का ऐलान!