MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव से निवेशकों के चेहरों पर कभी खुशी कभी गम छाया रहता है। आज शुक्रवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने में चमक दिखाई दी, जिसकी वजह से आरबीआई की नीति के परिणामों और अमेरिकी पेरोल डेटा पर निवेशकों का ध्यान टिका हुआ है। 5 फरवरी की समाप्ति के लिए एमसीएक्स पर सोना सुबह 9:20 बजे 0.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 76,697 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। Gold Price Today
RBI ने CRR को 50 बीपीएस घटाकर 4% किया | Gold Price Today
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा और सीआरआर को 50 बीपीएस घटाकर 4% किया। हालांकि रेपो दरों में कटौती की उम्मीदें कम ही थी, लेकिन बाजार सहभागियों को उम्मीद थी कि बैंकों के लिए नकद आरक्षित अनुपात में 25 बीपीएस की कटौती की घोषणा करेंगे। लेकिन आरबीआई गवर्नर ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कटौती की। इस कदम से सिस्टम में तरलता आएगी और बैंकों की लाभप्रदता बढ़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना स्थिर रहा, लेकिन वहीं लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट की ओर अग्रसर भी रहा, वहीं अमेरिकी दरों में कटौती के बारे में संकेतों के लिए दिन में बाद में आने वाले अमेरिकी पेरोल डेटा पर ध्यान भी केंद्रित है।
अस्वीकरण: समाचार में दिए गए विचार व्यक्ति विशेष एवं ब्रोकरेज कंपनियों के हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी एक्सपर्ट से संपर्क कर सकते हैं। Gold Price Today
Earthquake: भूकंप से हिली धरती, डर से कांप उठा ये देश!