Earthquake: भूकंप से हिली धरती, डर से कांप उठा ये देश!

Earthquake

Earthquake Northern California: लॉस एंजेल्स (एजेंसी)। उत्तरी कैलिफोर्निया में आज यानि गुरुवार उत्तरी कैलिफोर्निया जोकि संयुक्त राज्य अमेरिका में का हिस्सा है, में 7.0 तीव्रता का तेज भूकंप आया, जिसके बाद डर के मारे कैलिफोर्निया निवासी अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। इसको मद्देनजर रखते हुए अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने संक्षिप्त सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। Earthquake

7.0 तीव्रता के भूकंप से घरों से बाहर निकलकर भागे कैलिफोर्निया वासी | Earthquake

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार सुबह 10:44 बजे (पीएसटी) फर्नडेल के पश्चिम में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, फर्नडेल तटीय हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा सा शहर है, जोकि ओरेगन सीमा से लगभग 130 मील (209 किमी) की दूरी पर स्थित है। भूकंप इतना जोरदार था, जिसका झटका दक्षिण में सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया, जोकि लगभग 270 मील (435 किमी) दूर स्थित है, भूकंप के झटकों से स्थानीय निवासियों ने कई सेकंड तक धरती हिलना महसूस किया।

फिलहाल भूकंप के झटकों के बाद किसी जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। यह भूकंप 2019 में रिजक्रेस्ट में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के बाद कैलिफोर्निया में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप माना गया है। Earthquake

Amnesty Scheme: एक बार में सभी चालान माफ करवाएं! एमनेस्टी स्कीम का लाभ उठाएं!