25 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई है मशीन | Patiala News
- मरीजों की सुविधा के लिए सीएचसी त्रिपड़ी का होगा विस्तार, एक मंजिल और बनेगी, जल्द होगा काम शुरु
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balveer Singh) ने पटियाला ग्रामीण हलके के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य ये कम्युनिटी हैल्थ सैंटर त्रिपड़ी में 25 लाख की लागत से नई स्थापित की गई अत्याधुनिक अल्ट्रासाऊंड मशीन मरीजों को समर्पित की। उन्होंने कहा कि सीएम ने मंजूदी दे दी है और अब त्रिपड़ी अस्पताल को अपग्रेड कर इसका विस्तार किया जाएगा, इस पर एक मंजिल और बनेगी, लिफ्ट शुरु होगी, शौचालयों की मुरम्मत होगी और इसकी नुहार आगामी दो महीनों में बदल दी जाएगी। Patiala News
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि त्रिपड़ी सीएचसी में एक्सरे पहले ही किए जाते थे और अब यहां के लोगों की मांग पर अल्ट्रासाऊंड मशीन भी शुरु कर दी गई है और इस अस्पताल के विस्तार से यहां जच्चा-बच्चा के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। इस मौके डायरैक्टर पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन डॉ. अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जतिन्द्र कांसल, जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. बलकार सिंह, एसएमओ त्रिपड़ी डॉ. मोनिका खरबन्दा सहित अन्य मौजूद थे।
मीडिया से बात करते डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि डॉ. खुशदेवा सिंह छाती रोगों व टी.बी. अस्पताल को भी नई सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है और इसमें एमरजैंसी व आईसीयू सेवाओं की शुरूआत की जा रही है। वह खुद और स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी मरीजों को फोन कर सेहत सेवाओं संबंधी फीडबैक ले रहे हैं व इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है। इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए माता कौशल्या अस्पताल, राजेन्द्रा अस्पताल में पैंशेट फैसिलीटेशन सैंटर शुरू किए जा रहे हैं। Patiala News
यह भी पढ़ें:– किसानों व पुलिस के बीच हुआ टकराव, तीन एसएचओ सहित कई किसान घायल