किसानों व पुलिस के बीच हुआ टकराव, तीन एसएचओ सहित कई किसान घायल

Mansa News
Mansa News: जख्मी पुलिस कर्मियों का कुशलक्षेम जानते एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना।

गैस पाईप लाईन संघर्ष के लिए गांव लेलेवाला की तरफ जा रहे थे किसान

मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: बठिंडा के गांव लेलेवाला में गैस पाईप लाईन डालने के मामले में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों को रात को पुलिस ने रास्ते में रोकने पर किसानों व पुलिस के बीच हिंसक टकराव हो गया। इस टकराव में तीन एसएचओ, कई पुलिस कर्मचारी व कुछ किसान घायल हो गए। जख्मी पुलिस कर्मचारियों में कुछ को इलाज के लिए पहले मानसा में ही दाखिल किया गया, लेकिन बाद में बठिंडा रैफर कर दिया गया। किसानों ने भी पुलिस पर लाठीचार्ज करने व वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए हैं। Mansa News

जानकारी के अनुसार गांव लेलेवाला में खेतों में से गैस पाईप लाईन डालने को लेकर पैदा हुए रोष के चलते किसानों व प्रशासन के बीच काफी समय से टकराव चल रहा है। किसानों की मांग है कि पाईप लाईन डालने संबंधी किसानों का जिला प्रशासन से जो समझौता हुआ था, उसे लागू किया जाए लेकिन प्रशासन समझौते को सिरे चढ़ाए बिना ही पाईप लाईन पुलिस बल के जोर पर डलवा रहा है। इस बात को लेकर कल गांव लेलेवाला में किसानों व पुलिस दरम्यान सारा दिन टकराव वाली स्थिति बनी रही। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी पीछे नहीं हटे व किसानों ने आसपास के जिलों से और किसान बुला लिए, जिनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन रोष में आए किसानों ने रात को ही गांव लेलेवाला की

तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रात को भी नाके लगाकर किसानों को घेर लिया। वहीं जिला मानसा में तीन जगहों भीखी, बुढलाडा व मानसा में किसानोंं को रोके जाने पर किसानों व पुलिस के बीच टकराव हो गया। इस टकराव के दौरान थाना भीखी के एसएचओ गुरवीर सिंह के दोनों हाथों पर अधिक चोट लगने से बठिंडा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका आॅपरेशन किया गया है। इसके अलावा थाना सदर बुढलाडा के एसएचओ इंस्पैक्टर जसवीर सिंह व एसएचओ सिटी-2 मानसा दलजीत सिंह काफी जख्मी हो गए। वहीं जख्मी पुलिस कर्मियों का एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना ने अस्पतालों में पहुंचकर कुशलक्षेम जाना। Mansa News

गिरफ्तार किसान रिहा किए जाएं: किसान नेता

भाकियू उगराहां जिला मानसा के प्रधान राम सिंह भैनी बाघा ने बताया कि पुलिस ने किसान नेता जोगिन्द्र सिंह दयालपुरा, भान सिंह बरनाला व जगसीर सिंह जवाहरके सहित 24 और किसानों को गिरफ्तार कर विभिन्न थानों में बन्द किया है, जिनको रिहा किया जाए। उन्होंने मांग की कि किसानों के वाहनों के हुए नुक्सान कर पूर्ति की जाए व गैस पाईप लाईन मसले के हुए समझौते को लागू कर किसानों की मांगें मानी जाएं। Mansa News

जांच कर की जाएगी आगामी कार्रवाई: एसपी (डी)

एसपी (डी) मानसा मनमोहन सिंह औलख ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि तीन एसएचओ जख्मी हुए हैं। किसानों के वाहनों की तोड़फोड़ व लाठीचार्ज संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देने की जगह उन्होंने कहा कि पुलिस के तीन एसएचओ भी घायल हुए हैं। इस संबंधी कोई मामला दर्ज संबंधी पूछने पर उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद जो कुछ सामने आएगा, उस संबंधी जानकारी दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– शाका करता था दिन में रैकी, रात को चारों मिलकर देते थे घटना को अंजाम