विवादित ढांचे की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

Kairana News
Kairana News: विवादित ढांचे की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित

  • किसी भी प्रकार के जुलूस अथवा विरोध-प्रदर्शन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। एसडीएम व सीओ ने कोतवाली प्रांगण में नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ में बैठक आयोजित करके शांति-व्यवस्था बरकरार रखने में सहयोग देने की अपील की है। Kairana News

छह दिसंबर को अयोध्या के विवादित ढांचे की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को कोतवाली प्रांगण में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग​ लिया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अयोध्या के विवादित ढांचा बरसी को लेकर शासन स्तर से प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। Kairana News

ऐसे में सभी लोग धैर्य का परिचय दे तथा क्षेत्र की शांति को कायम रखने में सहयोग करें। कस्बे की फिजा खराब करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी जुलूस अथवा विरोध प्रदर्शन की अनुमति नही है। इस अवसर पर सीओ कैराना श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, ईओ कैराना समीर कश्यप आदि मौजूद रहे। Kairana News

बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ शीघ्र चलेगा अभियान

कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण भी शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कस्बे के बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के समक्ष हुए अतिक्रमण से जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने व्यापारियों से बाजार में दुकानों के सामने किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने को कहा। ऐसा न होने पर अतिक्रमण के खिलाफ शीघ्र अभियान चलाए जाने की बात कही है।

मानकों के विपरीत लगाए गए लाउड स्पीकर तुरंत हटाए जाए | Kairana News

गुरुवार को कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों के सम्बंध में भी चर्चा हुई। एसडीएम ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर लगाए जाने हेतु मानक निर्धारित किये गए है। केवल मानकों के अनुरूप ही लाउड स्पीकर लगाए जाएं। उन्होंने बिना मानक लगाए गए लाउड स्पीकर तुरंत उतारने को कहा है। साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:– Governor Bandaru Dattatreya: हरियाणवी संस्कृति का आईना है हरियाणा पैवेलियन: बंडारू दत्तात्रेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here