Sri Ganganagar ACTO Death Case: सहायक वाणिज्य कर अधिकारी की मौत मामले में जेलर गिरफ्तार!

Sri Ganganagar News

Sri Ganganagar ACTO Death Case: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर जिले में 4 वर्ष पूर्व रिश्वत लेते पकड़े गए सहायक वाणिज्य कर अधिकारी धनराज चौधरी को जिला कारागृह में रुपए नहीं देने के कारण बुरी तरह से पीटा गया था। मारपीट करने के बाद उनका इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल नहीं ले जाया गया। इसी कारण उनकी मौत हुई थी। इस मामले की जांच कर रही सीआईडी (सीबी) ने जिला कारागृह के तत्कालीन कार्यवाहक अधीक्षक, जेलर रवि को गिरफ्तार किया है। Sri Ganganagar News

जेलर रवि की गिरफ्तारी के साथ ही जिला कारागृह की सच्चाई भी बाहर आ गई है कि जेल में सुख-सुविधाओं के साथ रहने के लिए जेल कर्मियों को कीमत चुकानी पड़ती है। अन्यथा मानसिक और शारीरिक यातनाएं देकर बुरा हाल कर दिया जाता है। धनराज चौधरी की मौत की न्यायिक जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कोतवाली में हुआ था, जिसकी जांच सीआईडी (सीबी) के सुपुर्द की गई। सीआईडी (सीबी) के बीकानेर में तैनात सीआई सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि घटना के समय अगस्त 2020 में जिला कारागृह में नियुक्त जेलर रवि (35) निवासी छापोली थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू को गिरफ्तार कर आज श्रीगंगानगर की एक अदालत में पेश किया गया। सीआई सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि घटना के समय जिला कारागृह में जेल अधीक्षक का पद रिक्त था।

जेलर रवि के पास कार्यवाहक अधीक्षक का कार्यभार था। वह ही जिला जेल का इंचार्ज था। इस घटना के बाद रवि का इस जेल से तबादला कर दिया गया था। फिलहाल वे सालावास (दोसा) के केंद्रीय कारागृह में नियुक्त था। उसको कल मंगलवार गिरफ्तार किया गया। आज श्रीगंगानगर की एक अदालत में पेश किया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जेल के अन्य कर्मचारियों की अभी जांच चल रही है। खास बात यह है कि जेलर रवि के पिता परसराम भी जेल विभाग में थे सेवारत परसराम का निधन हो जाने पर रवि को आश्रित व अनुकंपा के आधार पर जेल विभाग में नौकरी मिली थी। Sri Ganganagar News

4 घंटे तड़पा, शरीर पर 9 चोटें : भ्रष्टाचार निवारण मामलों की विशेष अदालत द्वारा धनराज चौधरी को 29 जुलाई 2020 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए थे। जिला कारागृह में लाने से पहले धनराज चौधरी की कोरोना जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको 30 जुलाई को जिला कारागृह में लाया गया। उसी दिन तबीयत खराब होने पर धनराज को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के बाद 3 अगस्त को उन्हें वापस कारागृह में लाया गया। अगले दिन 4 अगस्त की शाम 5:20 बजे धनराज को जिला कारागृह से जिला अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस पर कोतवाली में सीआरपीसी की धारा 176 के तहत मर्ग दर्ज कर न्यायिक जांच आरंभ की गई थी। न्यायिक जांच के आधार पर 10 मई 2023 को कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज हुआ। सीआई सुरेंद्र पूनिया ने आज बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि 3 अगस्त 2020 को अस्पताल से जिला जेल में आने पर तत्कालीन जय इंचार्ज रवि ने खुद धनराज से रूपयों की मांग की जबकि वे पहले से ही रिश्वत लेते पकड़े जाने के मामले को लेकर मानसिक रूप से ही परेशान नहीं थे बल्कि शारीरिक रूप से भी उनकी हालत ठीक नहीं थी। इसके बावजूद रूपयों की खातिर जिला रवि ने उनको बुरी तरह से पीटा। उनके अंडकोष पर भी लात से वार किया। Sri Ganganagar News

Devendra Fadnavis: देवेन्द्र फड़नवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम! इस दिन होगा शपथग्रहण समारोह!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here