कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Pundri News: बुधवार को पूंडरी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन महेंद्रो देवी व वाइस चेयरमैन सोनू पाई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। महेंद्रो देवी 2022 में निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के समर्थन से चेयरपर्सन चुनी गई थी। विधानसभा चुनाव में इनके पति अशोक कुमार ने कांग्रेस का समर्थन किया था, लेकिन सरकार भाजपा की बन गई। ऐसे में भाजपा समर्थित कई पार्षद खफा हो गए। अब इनके लिए अपनी कुर्सी बचा पाना मुश्किल लगा रहा है, क्योंकि 26 में से 18 सदस्यों से चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अपने शपथ पत्र दिए हैं। Kaithal News
बता दे कि जिले के चार में से तीन हलकों में कांग्रेस विधायक हैं और हिसार से लोकसभा सांसद जयप्रकाश व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कैथल से हैं। बावजूद इसके कैथल में एक के बाद एक कांग्रेस समर्थित चेयरमैनों की कुर्सियां छीनती जा रही हैं। भाजपा समर्थित पार्षद एक के बाद एक कांग्रेसी चेयरपर्सनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पदों से हटा रहे हैं, विधानसभा चुनाव के बाद जिला परिषद चेयरमैन दीप मलिक जाखौली, ब्लॉक समिति सीवन की चेयरपर्सन मनजीत कौर, चीका ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन डिंपल रानी को अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया जा चुका है
बुधवार को होगी वोटिंग | Kaithal News
एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि पंचायत समिति पूंडरी के चेयरमैन के खिलाफ 24 सदस्यों ने तथा उप चेयरमैन के खिलाफ 23 सदस्यों ने मांग पत्र सौंपते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए हाउस की बैठक बुलाने की मांग की है। हरियाणा पंचायती राज की धारा 1995 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए आज सुबह 11:30 बजे का समय निर्धारित किया है। यह बैठक पंचायत समिति पूडरी के मीटिंग हॉल में आयोजित होगी। इस बारे सभी सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– Land Cruiser Cars: सीएम की सुरक्षा के लिए 14 नई लैंड क्रूजर गाड़ियां खरीदने की तैयारी