पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे दो अंतर्राज्यीय बदमाश

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह के सदस्य।

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम आए दो अंतर्राज्यीय आरोपियों की गुरुग्राम पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों घायल हो गए। जिन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे यहां एक घर से गहने चोरी करके भाग रहे थे। Gurugram News

जानकारी के अनुसार दो दिसंबर की रात को अपराध शाखा पालम विहार के उपनिरीक्षक सुमित कुमार की टीम को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना मिली कि होंडा सिटी कार में सवार व्यक्ति गुरुग्राम में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। उनके पास हथियार भी हो सकते हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 75 फुटा रोड (सेक्टर रोड) से धर्मपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा उपकरण सहित नाकाबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस टीम को संदिग्ध कार नाकाबंदी की तरफ तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसके पीछे अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम थी। कार चालक को नाकाबंदी पर रोकने का प्रयास करने पर कार चालक ने बैरिकेट्स में टक्कर मार दी। फिर कार को नीचे कच्चे रास्ते में उतारकर भागने लगा। Gurugram News

अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम के ड्राईवर ने सरकारी गाड़ी होंडा सिटी कार के आगे लगा दी, जिस पर उस कार चालक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी। कार चालक ने अपराध शाखा पालम विहार की गाड़ी के ड्राइवर पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया तो गोली गाड़ी में कंडक्टर साईड खिड़की में जा लगी। पुलिस टीम द्वारा हवाई फायर किया गया तथा अपनी व टीम की सुरक्षा के लिए आरोपियों पर गोली चलाई तो एक एक गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी। गोली लगने से दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए। जिनको पुलिस टीमों द्वारा काबू किया गया। आरोपियों की पहचान रंजीत सोनी (36) (कार चालक) निवासी संगम विहार दिल्ली व तंजीर आलम (29) निवासी माधवपुर बेरिया जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई। Gurugram News

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी थाना पालम विहार क्षेत्र से एक घर से आभूषण चोरी करके भाग रहे थे। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक कार, दो पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, नौ खाली खोल कारतूस, एक गोली का सिक्का, एक बैग, दो पेचकस, एक रॉड, दो कैप, एक मास्क, एक एटीएम कार्ड व चोरी किए हुए लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Share Market Update: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, शेयरों में भी जमकर हुई लिवाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here