Kerala incident: पाँच मेडिकल के छात्रों की कार-बस टक्कर में दर्दनाक मौत

Kerala incident

Medical Students Died in Kerala: अलपुझा (एजेंसी)। केरल के अलपुझा जिले में सोमवार रात कार और राज्य परिवहन की बस की भिड़ंत में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पाँच छात्रों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय बस में सवार 15 यात्री और कार में सवार छह छात्र भी घायल हो गए। Kerala incident

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रात उस समय हुई जब यहां भारी बारिश हो रही थी। गुरुवायुर-कायमकुलम फास्ट पैसेंजर बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 11 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। उन्हें वंदनम के टीडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में मलप्पुरम के कोट्टाकल निवासी देवनाथन (19), पलक्कड़ के शेखरीपुरम निवासी श्रीदेव वाल्सन (19), कोट्टायम के चेन्नाडू निवासी आयुष शाजी (19), लक्षद्वीप के एंड्रोथ निवासी पीपी मोहम्मद इब्राहिम (19) और कन्नूर के पंड्याला निवासी मोहम्मद अब्दुल जब्बार (19) हैं। Kerala incident

Indian Railways: रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए मतदान बुधवार से, तैयारियां पूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here