विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने किया धन्यवादी दौरा/ जन सुनवाई कार्यक्रम मे बोले सारी कसर पूरी कर दूंगा 5 साल में

Gharaunda
Gharaunda विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने किया धन्यवादी दौरा/ जन सुनवाई कार्यक्रम मे बोले सारी कसर पूरी कर दूंगा 5 साल में

घरौंडा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज घरौंडा हलके के आधा दर्जन गांवों का धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में विकास कार्यों की पिछली कमी को भी पूरा किया जायेगा। घरौंडा हल्का उनका परिवार है। भविष्य में न केवल लंबित कामों को पूरा कराया जायेगा बल्कि नये कार्य भी शुरू कराये जायेंगे।

कल्याण ने आज गांव नबीपुर, खिराजपुर, महमदपुर, नलवी खुर्द, कुंडा कलां और नलवी कलां का दौरा कर तीसरी बार विधायक बनाये जाने पर लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही नई जिम्मेदारी (स्पीकर बनाने) सौंपने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित, केंद्रीय आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय व राज्य नेतृत्व का आभार जताया। हर गांव में स्पीकर का पगड़ी पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों में आज से शुरू हुआ धन्यवादी दौरा करीब दो महीने जारी रहेगा। इस दौरान वे लोगों से गांवों में कराये जाने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा एकत्र करेंगे। इसके बाद इन कार्यों को एक-एक कर पूरा कराया जायेगा। प्राथमिकता वाले कार्य पहले कराये जायेंगे।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विकास कार्यों के लिये ग्रांट संबंधी मांग करने से पहले वहां जमीन की उपलब्धता को सुनिश्चित कर लें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच सालों में कोरोना काल के कारण विकास कार्य गति नहीं पकड़ पाये थे। कुछ कार्य अभी अधर में हैं। भविष्य में न केवल पिछले कामों का पूरा कराया जायेगा बल्कि नये प्रोजेक्ट भी शुरू कराये जायेंगे। विकास के लिये हलका वासियों को संयम भी रखना होगा और सहयोग भी प्रदान देना होगा। विकास के लिये जनसहयोग भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ लोगों को मकान उपलब्ध कराने की घोषणा की है। हरियाणा में भी पात्र लोगों का मकान उपलब्ध कराये जायेंगे लेकिन प्राथमिकता उन्हें दी जायेगी जिनके मकान ज्यादा खराब है। श्री कल्याण ने कहा कि कुछ कार्य बजट से जुड़े हैं। ऐसे सभी कार्य एक साथ कराना संभव नहीं होता। कुछ कार्य पहले, कुछ दूसरे, तीसरे अथवा चौथे साल तक पूरे कराये जायेंगे। लोगों से अपील की कि वे उनकी ताकत को गांव की भलाई के लिये प्रयोग करें।
दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिये अधिकारियों को उचित निर्देश दिये। गांव खिराजपुर में संबंधित अधिकारियों को तालाब की सफाई के निर्देश दिये। गांव महमदपुर में बताया कि पिछली योजना में उन्होंने गांव के स्कूल भवन के लिये सवा करोड़ मंजूर कराये थे। अब कार्य के लिये टेंडर लगाया जा चुका है।
इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र राणा, महामंत्री सतबीर, पूर्व चेयरमैन ईलम सिंह, सरपंच निर्मला, राकेश कंबोज, खिराजपुर के सरपंच कृष्ण कुमार, नलवी खुर्द के नरेश कुमार के अलावा बीडीपीओ मोनिका, डीडीपीओ संजय टांक, डीईओ सुदेश कुमारी, एसई पीडब्ल्यूडी दलेल दहिया, कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here