पशुपालकों को प्रोत्साहन हेतु आनंदा डेरी ने ग्रीन शीतल संयन्त्र का किया शुभारंभ

Bulandshahr News
Bulandshahr News: पशुपालकों को प्रोत्साहन हेतु आनंदा डेरी ने ग्रीन शीतल संयन्त्र का किया शुभारंभ

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: पशुपालकों को प्रोत्साहन हेतु आनंदा चेयरमेन डॉ० राधेश्याम दीक्षित ने अपने चिलिंग संयन्त्र पर पशु गोबर से निर्मित उपला द्वारा संचालित ग्रीन शीतल सयन्त्र का उद्घाटन किया। जिससे से 60 % ऊर्जा की वचत होगी और जो पशुपालकों का आय का जरिया बनेगा। इस संयन्त्र का आविष्कार न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है। Bulandshahr News

आनंदा डेरी चेयरमेन डॉ० राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि यह ग्रीन शीतल संयन्त्र भारत में पहली बार आनंदा ने पशुपालकों की आमंदनी बढ़ाने के लिए अपने संयन्त्र पर स्थापित किया है। इस संयन्त्र से ऊर्जा की बचत होगी ओर पशुपालकों की आमंदनी बढ़ेगी, आनंदा सदेव नई नई तकनीकी पर काम कर रही है। आनंदा डेरी अपने सभी संयन्त्र पर ग्रीन शीतल संयन्त्र स्थापित करेगी। इस अवसर पर आनंदा डायरेक्टर राहुल दीक्षित, न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजी डायरेक्टर आकाश अग्रवाल और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– UP News: योगी सरकार का लक्ष्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है: नरेंद्र कश्यप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here