Compassionate Appointment: 13 दिवंगत कार्मिकों के परिजनों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

Compassionate Appointment
Compassionate Appointment: 13 दिवंगत कार्मिकों के परिजनों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम (Ajmer Electricity Distribution Corporation) ने सकारात्मक पहल करते हुए 13 दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। डिस्कॉम ने 5 मृतक आश्रितों को वाणिज्यिक सहायक- द्धितीय , तथा 8 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप में नियुक्त किया है। नियुक्त होने वाले कर्मचारियों में 8 महिलाएं व 5 पुरुष हैं। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री के.पी. वर्मा की मंजूरी के बाद आज यह नियुक्ति आदेश जारी किए गए। Compassionate Appointment

प्रबंध निदेशक के.पी.वर्मा ने बताया कि दो साल तक यह कर्मचारी परिवीक्षा पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि दिवंगत हुए डिस्कॉमकर्मियो के परिजनों को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान करने के लिए अजमेर डिस्कॉम की ये सकारात्मक पहल है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के दौरान मानवीय दृष्टिकोण को तरजीह दी गयी है, इसीलिए परिजनों को बहुत ही अल्प समय मे नियुक्ति के आदेश दे दिए गए है। परिवीक्षा काल में वाणिज्यिक सहायक द्वितीय को 14600 रुपये, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 12600 रुपयें प्रतिमाह मिलेंगे। सचिव प्रशासन सीमा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी कर्मचारी यूनियन ने भी निगम के कर्मचारी कल्याण कार्य हेतु निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। Compassionate Appointment

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 88 लाख से अधिक घर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here