Sirsaganj Road Accident: दो बाइको की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, एक गम्भीर घायल

Sirsaganj News
Sirsaganj News: फाइल फोटो मृतक आकाश और संतोष

सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमार)। Sirsaganj Road Accident: थाना सिरसागंज क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर तीन लोग गंभीर घायल स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर आई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र मदनपुर मार्ग की जहाँ दो बाईकों की आमने-सामने ​भिडंत हो गयी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना सोमवार की शांम करीब 8 बजे की है। Sirsaganj News

जब हैवतपुर निवासी आकाश पुत्र रामनिवास 30 वर्ष और संतोष पुत्र सोनेलाल 35 वर्ष अपनी बाईक से मदनपुर की ओर ​से सिरसागंज अपने घर लौट रहे थे। वहीं मदनपुर चौराहे पर सामने से आ रहे एक बाईक सवार ने आकाश की बाईक में टक्कर मार दी। दोनों बाईकों की ​भिडंत इतनी भयानक थी कि आकाश और संतोष गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं आस पास के लोगों ने जब दुर्घटना को देखा तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। Sirsaganj News

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को ईलाज के लिये सिरसागंज सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने आकाश और संतोष को मृत घो​षित कर दिया। और एक अन्य घायल को ईलाज के लिये जिला अस्पताल रैफर कर दिया वही।दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया.। वहीं पर परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था। Sirsaganj News

यह भी पढ़ें:– रातों रात बनी सड़के रिपेयर के दो दिन बाद उखड़ने लगी, नपा चेयरपर्सन ने दिए ठेकदार की पेमेंट रोकने के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here