29 लाख का लगा था टेंडर, हाथ से उखड़ रही बजरी, 1 सेमी से भी कम की लेयर बिछाई गई
- सड़क के सैंपल लेकर लैब में भेजे: ईओ कुलदीप मलिक
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शहर में रातों रात बनी सड़के साथ की साथ उखड़ने लग गई है। शहर वासियों ने बड़े घोटाले के आरोप ठेकेदार पर लगाए है। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों सहित मौके पर पहुंची और सड़क का जायजा लिया। करनाल रोड स्थित जाट स्कूल से लेकर ढांड रोड तक ऋषि नगर में करीब 29 लाख रुपए से बन रही नई सड़क बनने के महज दूसरे दिन ही उखड़ने लगी। सड़क की क्वालिटी इतने निम्न स्तर की है, जो पैर की ठोकर मारने से ही उखड़ रही है।
बता दे कि प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा शहर में रातों रात नई सड़कें बनाई जा रही है। हालात ये हैं कि करोड़ों रुपए से बनी सड़कों पर कहीं बजरी बिखरी पड़ी हैं, तो कहीं बनने के कुछ दिन बाद ही सड़कें टूट रही हैं। वही शहर की मुख्य आंतरिक सड़कों पर करोड़ रुपए से स्पेशल रिपेयर करने के नाम पर भी लीपापोती हो रही है। इन सड़कों पर तारकोल बजरी की 1 सेमी से भी कम की लेयर बिछाई जा रही है, जो काम पूरा होने से पहले ही साइड के किनारों से उखड़ रही हैं।स्थानीय लोगों ने इसको लेकर सवाल उठाए और इसकी शिकायत चेयरपर्सन सुरभि गर्ग को दी।
चेयरपर्सन सुरभि ने पेमेंट रोकने के दिए आदेश | Kaithal News
मौके पर पहुंची चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने माना कि सड़क के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का टेंडर 29 लाख रुपए में लगा था, जो श्री गंगाराम कोआपरेटिव फर्म को दिया गया था, जिसने अभी 2 दिन पहले ही सड़क बनानी शुरू की है। शिकायत पर वह आज स्वयं सड़क का निरीक्षण करने मौके पर पहुंची। सड़क को देखने से ही इसकी क्वालिटी का पता चल रहा है, जो बिल्कुल घटिया स्तर की है।
उन्होंने मौके पर पहुंचे कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक को निर्देश दिए कि उनके विभाग की टेक्निकल टीम और ठेकेदार की जवाबदेही तय की जाए। सड़क के सैंपल लेकर लैब में चेक करने के लिए भेजे जाएं, जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आती तब तक ठेकेदार की कोई भी पेमेंट रिलीज नहीं की जाए, उन्होंने कहा कि वह खुद मानती हैं कि सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही है, इस पर उनके द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा। Kaithal News
ठीक ठाक सड़को की भी कर डाली रिपेयर
शहर वासियों का कहना है कि इनमें से अधिकांश सड़कें ऐसी हैं, जो बिल्कुल ठीकठाक हालत में थी। उनकी भी स्पेशल रिपेयर कर दी गई है, जो पैसे की बर्बादी है। लोगों ने आंतरिक सड़कों की स्पेशल रिपेयर के काम की स्पेशल जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि शहर की सड़कें बिल्कुल ठीक हालत में थी, फिर भी इन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के बिल्कुल कंडम हालत में है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर लोगों की शिकायत मिली थी, वह चेयरपर्सन के साथ मौके पर पहुंचे, सड़क को देखने से ही क्वालिटी बहुत निम्न स्तर की है, चेयरपर्सन के आदेश अनुसार सड़क के सैंपल श्रीराम लैब व एनआईटी कुरूक्षेत्र को भेजे जाएंगे, सैंपल की रिपोर्ट आने तक ठेकेदार की कोई पेमेंट जारी नहीं की जाएगी। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर पहली बार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित!