आरोपी अपने भाई की प्रॉपर्टी पर जता रहे थे अपना हक | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पुलिस ने शमशानभूमि में गोलियां मारकर युवक की की हत्या गई हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की आयु 67 वर्ष है और पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर ही इस हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इन दोनों के पास से एक रिवॉल्वर 32 बोर सहित 10 कारतूस व एक राईफल 315 बोर सहित 4 कारतूस व वारदात में इस्तेमाल की गई मारूती कार बरामद की है।
इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह ने बताया कि इंस. हरजिन्द्र सिंह मुख्य अधिकारी थाना कोतवाली व एसआई सुरजीत सिंह मुख्य अधिकारी डिवीजन नम्बर-2 की टीमों ने टैक्निकल व वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर इस सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान रघबीर सिंह उर्फ मिट्ठू, पुत्र स्व. लखमीर सिंह, निवासी गांव दित्तूपुर जट्टां भादसों व मलकीत सिंह, पुत्र चेत सिंह, निवासी गांव मालोदौद थाना मलौद, जिला लुधियाना के तौर पर हुई है। इस मौके एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम, एसपी डी योगेश शर्मा, उप कप्तान पुलिस सिटी सतनाम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस तरह दिया हत्या की वारदात को अंजाम | Patiala News
जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह ने बताया कि जांच दौरान यह बात सामने आई है कि मृतक नवनीत सिंह उर्फ नौबी को उसके पिता के बहुत करीबी दोस्त स्व. हरदीप सिंह टिवाना, पुत्र स्व. लखमीर सिंह, निवासी गांव दित्तूपुर जट्टां थाना भादसों जो कि अविवाहित था, ने अपना मुहबोला बेटा बनाया हुआ था। हरदीप सिंह टिवाना ने अपनी मौत से पहले वसियत में अपनी प्रॉपर्टी में एक होटल बाबा रिजोर्ट धर्मपुर (हिमाचल प्रदेश) नवनीत सिंह को दे दिया था। हरदीप सिंह टिवाना की मौत वर्ष 2020 में हुई थी व आरोपी रघबीर सिंह उर्फ मिट्ठू जो कि स्व. हरदीप सिंह का सगा भाई है और वह हरदीप सिंह टिवाना की पूरी प्रॉपर्टी पर अपना हक समझता था, परंतु नवनीत सिंह के नाम वसियत होने के चलते करके इनको होटल में हिस्सा नहीं दे रहा था। Patiala News
इसी मसले को लेकर रघबीर सिंह व मृतक नवनीत सिंह की आपस में कई बार पंचायतें भी हो चुकी थी। हरदीप सिंह की दो कोठियां डगशयी (हिमाचल प्रदेश) में हैं, जिन पर भी मृतक नवनीत सिंह काबिज था और उधर रघबीर सिंह उस पर अपना हक जता रहा था। इन दोनों पक्षों के आपस में मोहाली व चंडीगढ़ की अदालतों में कई दीवानी मामले भी लम्बित हैं। आरोपी रघबीर सिंह अपने भाई की करोड़ों की प्रॉपर्टी हर हाल में हासिल करना चाहता था। करोड़ों की प्रॉपर्टी का चक्कर होने के चलते लालच में आकर आरोपी मलकीत सिंह, आरोपी रघबीर सिंह का मिट्ठू का साथ दे रहा था। इन्होंने मृतक के हत्या की योजना बनाकर पटियाला के घलौड़ी गेट शमशानभूमि में नवनीत की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:– Crime News: रुकने का इशारा किया तोे बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार