Crime News: रुकने का इशारा किया तोे बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News: रुकने का इशारा किया तोे बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश हुआ घायल

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana Crime News: औद्योगिक शहर लुधियाना में देर रात पुलिस व एक बदमाश के बीच मुकाबला हो गया। जिसमें गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया। बदमाश एक अगवा मामले में फरार चला आ रहा था। घटना रविवार रात 11: 45 बजे की है, जिसमें चंडीगढ़ रोड पर पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किए जाने के बावजूद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। Ludhiana News

अपना बचाव करते पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बरमाश के पैर में लग गई व बाईक पर जा रहा आरोपी जख्मी होकर गिर गया। जिसे पुलिस ने काब ूकर उसके कब्जे से 32 बोर का पिस्तौल बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के तौर पर हुई है, जिसके खिलाफ विभिन्न अपराधों के तहत कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में करवाया भर्ती | Ludhiana News

एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ व सीआईए-1 इंस्पैक्टर राजेश ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जिसके बाद पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि सीआईए-1 व 2 की पुलिस गश्त पर थी, इस दौरान बाईक पर आ रहे एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी उस पर गोलियां चलाई, जिनमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर गया।

इस दौरान उसे काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि काबू बदमाश गुलाब सिंह लुधियाना में कई मामलों में नामजद है व भगौड़ा करार दिया हुआ है। इसके अलावा साहकोट क्षेत्र में एक अगवा मामले में भी वांछित था। उन्होंने बताया कि गुलाब सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्वस्थ होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Delhi Dehradun Expressway: खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! 2.30 घंटे में पहुंचेंगे हरिद्वार, यूपी के 8 जिले जुड़ेंगे, हरियाणा को भी लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here