खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: वन विभाग की छछरौली रेंज के डारपुर ब्लाक के टीम ने कांसली गांव में रेड एक घर से खैर के काटे गए 5 पेड़ों की लकड़ी, पेड़ काटने वाले औजार व एक एयरगन को बरामद किया। पुलिस की सहायता से की गई रेड में बरामद सामान को कब्जे में ले लिया गया है। वन विभाग ने पुलिस को शिकायत देकर वन अपराध के तहत कार्रवाई करने के लिए लिखा है। Yamunanagar News
डारपुर बीट में तैनात वन रक्षक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 29 नवंबर को शहजादवाला जंगल में गश्त कर रहा था तो उसे वहां खैर के पेड़ों की 5 मुंडिया दिखाई दी। मौके से लकड़ी आदि तस्कर उठा कर ले जा चुके थे। उन्होंने इस पेड़ों के कटान की वन अपराध रिपोर्ट दर्ज कर दी। इसके बाद उसने इस मामले की छान बीन शुरु कर दी। प्राथमिक छानबीन में पता चला कि उक्त पेड़ों को कांसली निवासी माजिद, राशिद व चिक्कन निवासी असलम द्वारा काटे गए हैं। इस लकड़ी को कासंली निवासी माजिद के घर पर छिपा कर रखा गया है। इसके साथ ही सूचना मिली कि इस लकड़ी को एक वैगनआर कार में लाद कर आज बाजार में बेचने के लिए ले जाया जाएगा। Yamunanagar News
राजिंद्र ने शिकायत में आगे बताया कि उसने इसकी सूचना डारपुर ब्लाक के इंचार्ज अनुज को दी व इसके साथ ही पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। पुलिस के एएसआई संजीव कुमार के साथ फारेस्ट विभाग की टीम ने दोपहर के समय कांसली निवासी माजिद के घर पर छापामारी की। छापामारी के दौरान उस घर से एक वैगन आर कार जिसमें काटे गए पेड़ों की लकड़ी लदी थी, जिनके टुकडों की संख्या दस थी। इसके साथ ही 2 आरापत्ती एक कुल्हाड़ी व एक एयरगन बरामद हुई। मौके पर जब यह कार्रवाइ की जा रही थी तो तस्करों ने कर्मचारियों के इस सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। मौके से कार को लकड़ी सहित लाकर थाना प्रतापनगर के हवाले कर दिया। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत बना रहा है चीन, भारत भी तैयार: नौसेना प्रमुख