Kota Tunnel Accident: कोटा में ढही निर्माणाधीन सुरंग, मची अफरा-तफरी

Delhi-Mumbai Expressway

Delhi-Mumbai Expressway News: रविवार को कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। Kota Tunnel Accident

रिपोर्ट के अनुसार मोदक थाना क्षेत्र में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को हुई इस हादसे के होने की खबर है। कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के हवाले से बताया गया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनी सुरंग के रामगंज मंडी के मोदक इलाके का एक हिस्सा ढह गया, जिसमंे उत्तराखंड का देहरादून निवासी शमशेर सिंह (33) दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य षुरू किया गया है। Kota Tunnel Accident

Income Tax Raid Udaipur: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई! ट्रांसपोर्ट व्यवसाई से 50 किलो सोना व पांच करोड़…