फरिश्ता बन कर पहुंची निर्मला इन्सां | Blood Donation
कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। Kota News: आकस्मिक दुर्घटना में दोनों पांव टूट जाने के बाद कल 30 नवम्बर की रात को मेडिकल कॉलेज कोटा में भर्ती कराये गए पप्पू की जान बचाने के लिए तुरंत ब्लड की जरूरत पड़ी। ऐसे में अचानक ब्लड की जरूरत पड़ने पर परिजनों के सामने समस्या आन खड़ी हुई। सेवादार राजेंद्र सिंह हाड़ा के अनुसार कल पप्पू मोटर साइकिल पर था और अचानक ट्रक की चपेट में आने से उसके दोनों पांव टूट गए और काफी खून बह गया। ब्लड की तुरंत डिमांड पर एवं पप्पू की हालत ज्यादा खराब होते देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए कि कैसे उसकी जान बचाई जाए। Blood Donation
ऐसे में डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन पर मदद के लिए कॉल किया तो वहां से तुरंत ही मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में पहुंचकर रोगी की मदद करने के निर्देश प्राप्त हुए। जैसे ही यह सूचना जिम्मेवारों के पास मिली तो तुरंत ही कोटा आश्रम में कार्यक्रम से ही रक्तदान करने के लिए देवली मांझी निवासी बहन निर्मला रक्तदान के लिए अपने सभी काम छोड़कर मेडिकल कॉलेज पहुंची और अनजान भाई की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। इस कार्य में सेवादार बहिन रेखा इंसा भी उनके साथ रही तथा रक्तदान करने के बाद पप्पू की स्थिति को मेडिकल कॉलेज जाकर देखा और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया उनके साथ राहुल भी रहा। Blood Donation
निर्मला इंसा ने खून दान किया और पूरे समय रेखा इंसा साथ रही। जैसे ही खून का इंतजाम किया तो पप्पू के परिजन बोल उठे की डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी ने हमारे रोगी की जान बचाने के लिए फ़रिश्ते के रूप में भेजकर निर्मला इंसा और रेखा इंसा को भेजकर हमारी बहुत बड़ी मदद की है जिसे हम अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते। इसी प्रकार निर्मला इंसा ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से ही तड़फते हुए मरीज को ब्लड देकर उसकी जान बचाने में मददगार बनने पर बहुत खुशी का एहसास हो रहा है। Blood Donation
यह भी पढ़ें:– Akhand Sumiran: 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2024 तक अखंड सुमिरन मुकाबला, अखंड सुमिरन मुकाबले में प्रथम रहा ब्लॉक टोहाना