कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन) । हरियाणा सरकार द्वारा आज 12 बजे कैथल के चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान चंदाना गेट में प्रदेश स्तरीय महाराजा शूरसैनी जयंती मनाई जाएगी। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूम में शिरकत करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
शनिवार शाम को डीसी प्रीति व एसपी राजेश कालिया ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि महाराजा शूरसैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन स्थल पर पंडाल को भव्य ढंग से सजाया गया है। यहां आने वाले लोगों के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
डीसी ने कहा कि पंडाल को सेक्टरों में विभाजित किया गया है। VIP और आमजन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मंच, सभी सेक्टरों व पार्किंग स्थलों के लिए अलग-अलग अधिकारी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। कार्यक्रम के लिए VIP व आमजन के अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
डीसी प्रीति ने मंच पर कुर्सियों की संख्या, मंच पर बैक ड्रॉप, VIP गैलरी, मीडिया गैलरी, सीएम के प्रवेश रास्ते, ग्रीन एरिया, VIP के लिए दोपहर के भोजन के लिए बनाए गए स्थान सहित मुख्य स्थानों पर तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी उपायों पर चर्चा की। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों सहित गणमान्य लोगों को पेयजल सहित किसी भी तरह की सुविधा मिलने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में साफ-सफाई व्यवस्था पर निरंतर नजर रखें