हथियारों की खेप पहुंचाने की कोशिश करते दो आरोपी गिरफ्तार, 8 आधुनिक पिस्तौल बरामद

Amritsar News
Amritsar News: हथियारों की खेप पहुंचाने की कोशिश करते दो आरोपी गिरफ्तार, 8 आधुनिक पिस्तौल बरामद

सीआई अमृतसर की टीमों द्वारा की गई माड्यूल के मुख्य सरगना की पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: डीजीपी

  • काबू किए आरोपी हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए कर रहे थे इंतजार: गौरव यादव | Amritsar News

अमृतसर (सच कहूँ/राजन मान)। Amritsar News: पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए शुरु की गई मुहिम के दौरान गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्कों को बड़ा झटका देते, पंजाब पुलिस की काऊंटर इंटैलीजैंस (सीआई) अमृतसर ने दो आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह पाकिस्तान से तस्करी की गई हथियारों की खेप सौंपने के लिए किसी और संचालक का इंतजार कर रहे थे। उपरोक्त जानकारी शनिवार को यहां डायरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। काबू किए गए आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ निक्कू व गुरविन्द्र सिंह उर्फ गांधी दोनों, निवासी गांव कौलोवाल, जिला अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उक्त आरोपियों के कब्जे से 8 अति आधुनिक पिस्तौल, जिनमें चार गलौक पिस्तौल (आॅस्ट्रिया के बने हुए), दो तुर्की 9 एमएम पिस्तौल व दो एक्स शॉट जिगाना .30 बोर के पिस्तौल सहित 10 कारतूस शामिल हैं, की खेप भी बरामद की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी पर की गई कार्रवाई के दौरान सीआई अमृतसर की टीमों को पता चला है कि कुछ व्यक्ति पाकिस्तान से भारत में हथियारों की बड़ी खेप की तस्करी करने में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते पुलिस टीमोंं ने जाल बिछाकर आरोपी जगजीत उर्फ निक्कू व गुरविन्द्र उर्फ गांधी को अमृतसर के घरिंडा नजदीक नूरपुर पधरी से उस समय काबू कर लिया, जब वह खेप की डिलिवरी के लिए किसी को इंतजार कर रहे थे। डीजीपी ने कहा कि सीआई अमृतसर ने इस माड्यूल के मुख्य सरगना की भी पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। Amritsar News

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस माड्यूल का मुख्य सरगना एनक्रिप्टड एपस से पाकिस्तान आधरित हथियार तस्करों के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि इस मामले के अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए और जांच की जा रही है। इस संबंधी एफआईआर 29 नवंबर 2024 को पुलिस स्टेशन स्टेट स्पैशल आॅपरेशन सैल (एसएसओसी) अमृतसर में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिये कैसा रहेगा मौसम