खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सीनियर हरियाणा स्टेट रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि बहादुरगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के आकाश पुनिया 72 किग्रा व अनिल 67 किग्रा ने गोल्ड मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि दोनों ही पहलवानों का चयन 5 से 8 दिसम्बर 2024 को बैंगलोर में होने वाली नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। Kharkhoda News
विजेता खिलाड़ी पहले भी नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर चुके हैं। प्रतियोगिता के दौरान दोनों पहलवानों ने न केवल अपनी शारीरिक ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि मानसिक संतुलन और रणनीतिक सोच भी दिखाई। इनकी कामयाबी से अन्य विद्यालय के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कुश्ती प्रशिक्षक संदीप, प्रदीप व अंकित मलिक ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– सोनीपत विधानसभा में 40 हज़ार बने भाजपा सदस्य: निखिल मदान