Haryana Marriage: हरियाणा की इस शादी ने सोशल मीडिया पर कर दिया कमाल, देश भर में इस शादी की चर्चा, जानिये….

Haryana Marriage
Haryana Marriage: हरियाणा की इस शादी ने सोशल मीडिया पर कर दिया कमाल, देश भर में इस शादी की चर्चा, जानिये....

चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: राजस्थान की सीमा से सटे सिरसा जिले के पैंतालिसा क्षेत्र में दहेज प्रथा रूपी दानव को खत्म करने की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में गांव हंजीरा के सेवानिवृत्त मैनेजर हनुमान सुथार के बेटे विकास ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की शादी जोधपुर राजस्थान निवासी नवनीत की पुत्री गरिमा के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। शादी में सभी परंपरागत रस्में अदा की गई। जब विदाई के समय वर के पिता हनुमान ने शगुन के रूप में मात्र 1 रुपया और नारियल यह कहकर स्वीकार किया कि दुल्हन ही दहेज है। शादी समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। बिना दहेज की शादी की हरियाणा व निकटवर्ती राजस्थान में सराहना की जा रही है। गौरतलब है कि विकास ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। और उनके पिता हनुमान सुथार ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। गरिमा माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। Haryana Marriage

जानकारी के अनुसार सिरसा जिले के गांव हंजीरा के हनुमान सुथार के बेटे विकास कुमार की शादी जोधपुर राजस्थान निवासी नवनीत की पुत्री गरिमा के साथ पूरे रस्मो रिवाज से संपन्न हुई। विदाई के समय हनुमान ने दहेज लेने से मना कर दिया और रस्म के मुताबिक शगुन का मात्र 1 रुपया व नारियल ही स्वीकार किया। इस अवसर पर हनुमान सुथार ने कहा कि वह हमेशा से ही समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ रहे हैं, और दहेज प्रथा तो बिल्कुल ही बंद करने के पक्ष में है। मात्र 1 रुपया व नारियल लेना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी सबक लेकर दहेज प्रथा रूपी दानव को खत्म करना चाहिए। गरिमा के पिता नवनीत ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी गरिमा की शादी धूमधाम से संपन्न की है। Haryana Marriage

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी गरिमा माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी कर रही है। उनका कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी पुत्री को ऐसा परिवार मिला जो दहेज के लोभी नहीं है और वह अन्य लोगों से अपील करते हैं कि अपनी बेटी को दहेज देने की बजाय शिक्षित कर अपना फर्ज निभाना चाहिए और समाज में फैली कुरीतियों खत्म करने में योगदान देना चाहिए । इस अवसर पर रामचन्द्र सुथार, अशोक कुमार, डॉ औम प्रकाश, महेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने सराहना की। यह शादी हरियाणा व निकटवर्ती राजस्थान के लोगों में पूरी तरह चर्चा का विषय बनी हुई है हर तरफ ग्रामीणों द्वारा शादी समारोह की तारीफ की जा रही है। Haryana Marriage

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में जल्द बदलेगा बिजली बिल भरने का तरीका, होगा बड़ा बदलाव, जानें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here