Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध के चलते चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी मीटिंग स्थगित

ICC News
Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध के चलते चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी मीटिंग स्थगित

नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक गतिरोध के चलते चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर होने वाली आईसीसी की मीटिंग स्थगित हो गई है, जिससे पीसीबी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे या हाइब्रिड मॉडल या पाकिस्तान से मेजबानी छीनने की बात जैसे कई मुद्दों पर आईसीसी की अहम बैठक होनी थी, लेकिन यह बार-बार स्थगित हो रही है। ICC News

आईसीसी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक, जोकि शुक्रवार को होने वाली थी, उसे अब शनिवार के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर चल रहा ड्रामा कम से कम एक और दिन चलेगा। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कोच राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबसे पहले बताया कि बैठक स्थगित कर दी गई है। लतीफ ने एक्स पर पोस्ट किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसला शनिवार को लिया जाएगा।

पीसीबी टूर्नामेंट को पूरी तरह से आयोजित करने पर अड़ा हुआ है

पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टूर्नामेंट को पूरी तरह से आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के कारण, टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए उपलब्ध संभावित प्रारूप एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ है, जिसमें पाकिस्तान देश में अधिकांश मैचों की मेजबानी करेगा जबकि भारत अपने मैच कहीं और खेलेगा।

पिछले साल, भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप की मेजबानी की थी। भारत ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच कोलंबो में खेले। इस महीने की शुरूआत में पीसीबी ने खेल की वैश्विक संस्था को पत्र लिखकर बीसीसीआई के फैसले के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था, जिसे खेल की विश्व शासी संस्था को सूचित कर दिया गया था। ICC News

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25: क्रिकेट के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड! टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने की …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here