बीदासर थाना पुलिस ने रेल पटरियों के बीच गाड़ी लॉक कर आत्महत्या करने के लिए गाडी के अंदर बैठे युवक की बचाई जान

Churu News
Churu News बीदासर थाना पुलिस ने रेल पटरियों के बीच गाड़ी लॉक कर आत्महत्या करने के लिए गाडी के अंदर बैठे युवक की बचाई जान

पारिवारिक कलह के कारण घर से निकला युवक रेल की पटरियों के बीच गाड़ी लॉक कर अंदर बैठा था

चूरू/सादुलपुर (ओमप्रकाश)। जिले की बीदासर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर साइबर सेल की मदद से आत्महत्या करने जा रहे युवक की जान बचा ली। पारिवारिक कलह के कारण युवक घर से निकल रेल की पटरियों के बीच गाड़ी खड़ी कर अपने आप को लॉक कर अंदर नशे में बैठा था। मौके पर पहुंच पुलिस ने पटरियों से गाड़ी को हटा युवक को सकुशल बचा लिया। एसपी जय यादव ने बताया कि बुधवार रात बीदासर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे का एक युवक पारिवारिक परेशानी के कारण घर से गाडी लेकर गया है। जाते-जाते उसने घरवालों को आत्महत्या करने की धमकी दी है। उसके बाद परिजनों को फोन कर कुछ समय बाद मेरी मौत की खबर आपके पास आ जाने की बोल रहा है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी दिनेश कुमार व सीओ प्रहलाद राय के निकट सुपरविजन में एसएचओ कैलाश चन्द्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अफलज हुसैन सलामपुरिया व आरिफ छीपा को युवक के जाने की दिशा में छापर व सुजानगढ की तरफ अलग-2 वाहनों से रवाना किया।

इसके साथ ही साईबर सैल ईचार्ज हेड कांस्टेबल भागीरथ राम से सम्पर्क कर युवक के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त कर बीदासर थाने के कांस्टेबल लीलाधर शर्मा को मॉनिटरिग करने की हिदायत की गई। युवक की लोकेशन थाना छापर इलाके की आ रही थी। छापर मे युवक की तलाश कर रहे आरिफ छीपा के नजदीक की लोकेशन होने पर उन्हें समझाईश के लिए तकनीकी सहयोग से लोकेशन वाले स्थान पर भिजवा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जहां युवक शराब के नशे में अपनी गाडी को तालछापर स्टेशन के पास ट्रेन की पटरियां के बीच गाडी को खडी कर गाडी लॉक कर अन्दर बैठा था। काफी मशक्कत कर ट्रेन की पटरियो से गाडी को हटाया गया। मौके से गाडी हटाने के 10 मिनट बाद ट्रेन आ गई। समय रहते यदि पुलिस मौके पर नही पहुचती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से युवक की जान बचाई गई। जिसकी कस्बा बीदासर के आमजन ने भूरी भूरी प्रशंसा की। पुलिस का आमजन में विश्वास बढा है। युवक की जान बचाने वाली पुलिस टीम में एसएचओ बीदासर कैलाश चन्द यादव, कांस्टेबल लीलाधर शर्मा व सुभाष सहित साइबर सेल के हेड कांस्टेबल भागीरथ राम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here