Haryana Railway News: हरियाणा के इन 5 शहरों से होकर गुजरेगी ये 126 कि.मी. लंबी नई रेलवे लाइन, बढ़ेंगे जमीनों के भाव

Haryana Railway News
Haryana Railway News:126 कि.मी. लंबी ये रेल लाइन हरियाणा के 5 शहरों की बदल देगी किस्मत

Haryana Railway News: खरखौदा,सच कहूं /हेमंत कुमार। हरियाणा राज्य में नई रेलवे लाइन बिछने के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा, एक्सप्रेस-वे, हाईवे, रेलवे और मेट्रो सेवाओं के विस्तार से लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगेगी, इसी कड़ी में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू हो गई हैं, इसके निर्माण से आईएमटी मानेसर की तस्वीर बदल जाएगी। हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर विकसित करने की योजना बना रहा हैं, फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबित, HORC प्रोजेक्ट का सेक्शन ए धुलावट से बादशाह तक हैं, 29.5 किमी लंबी विद्युतीकृत दोहरी ट्रैक रेलवे लाइ नूंह और गुरुग्राम जिलों से होकर गुजरेगी।

Haryana: खुशखबरी, हरियाणा के इन दो लाख लोगों को मिलेगा 100 गज का प्लाट, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया बड़ा ऐलान

यहां बनाया जाएगा स्टेशन | Haryana Railway News

सोनीपत से इस रेल कॉरिडोर पर तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, आईएमटी मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल पर स्टेशन बनाए जाएंगे

5700 करोड़ रुपये खर्च होंगे | Haryana Railway News

126 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन को बनाने पर करीब 5700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रेल कॉरिडोर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के समानंतर बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद नूंह, सोहना, मानेसर और खरखौदा भी रेलवे लाइन से जुड़ जाएंगे। हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक बनेगा। इस प्रोजेक्ट से 5 जिलों पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत को सीधा फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here