Delhi Electric Vehicle Policy: इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लेकर दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा फैसला!

दिल्ली में ईवी पॉलिसी मार्च 2025 तक बढ़ी

Delhi Electric Vehicle Policy Extended: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने दी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 और उसके बाद खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलेगी और रोड टैक्स में छूट भी दी जाएगी। Delhi Electric Vehicle Policy

बता दें, दिल्ली ईवी पॉलिसी का मकसद राजधानी में ई-व्हीकल की खरीद को बढ़ावा देना है। सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लंबित वेतन देने के लिए डीएसएफडीसी को 17 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी। इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट ने गुरु नानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग खोलने का भी फैसला लिया। Delhi EV Policy Extended

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार अगस्त 2020 में सबसे प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर आई थी। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई। दिल्ली में 2019-20 में जहां चार फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल होते थे वहीं पॉलिसी के आने के बाद 2022-23 में यह आंकड़ा कुल वाहनों में 12 फीसदी तक जा पहुंचा। यह देश में सबसे ज्यादा है। Delhi Electric Vehicle Policy

Stock Market Crash Today: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की नीतियों को लेकर शेयर बाजार में कोहराम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here