Stock Market Crash Today: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की नीतियों को लेकर शेयर बाजार में कोहराम!

Stock Market News
Stock Market Crash Today: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की नीतियों को लेकर शेयर बाजार में कोहराम!

Stock Market Crash Today: सेंसेक्स 1190 और निफ्टी 360 अंक टूटे

मुंबई (एजेंसी)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) की नीतियों और महंगाई आंकड़ों से फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती को लेकर जारी अनिश्चितता से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में वीरवार को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1190.34 अंक अर्थात् 1.48 प्रतिशत का गोता लगाकर 79,043.74 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 360.75 अंक यानी 1.49 प्रतिशत लुढ़ककर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ। Stock Market News

हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इससे मिडकैप 0.06 प्रतिशत गिरकर 45,929.80 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,782.58 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4049 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2207 में लिवाली जबकि 1733 में बिकवाली हुई वहीं 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 46 कंपनियां लाल जबकि अन्य चार हरे निशान पर बंद हुई। बीएसई में रियल्टी, तेल एवं गैस और यूटिलिटीज की 0.63 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 18 में गिरावट का रुख रहा।

इस दौरान फोकस्ड आईटी 2.35, आईटी 2.26, टेक 2.12, वित्तीय सेवाएं 0.68, हेल्थकेयर 0.51, दूरसंचार 0.65, आॅटो 1.39, बैंकिंग 0.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.81 और धातु समूह के शेयर 0.45 प्रतिशत टूट गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.86 और जापान का निक्केई 0.56 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.20 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.43 प्रतिशत टूट गया। Stock Market News

Christopher Luxon Car Accident: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here