बकाएदारों के खिलाफ विजिलेंस व विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

Kairana
Kairana बकाएदारों के खिलाफ विजिलेंस व विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

कैराना। विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 119 बड़े बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन किये गए, जबकि 8.77 लाख रुपये बकाया भी वसूला गया। गुरुवार को अधीक्षण अभियंता शामली राजेश कुमार तोमर कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम को साथ लेकर कस्बे के मोहल्ला आलदरम्यान, इकरामपुरा, सिदरयान व बेगमपुरा में बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान करीब 17.11 लाख रुपये के 119 बड़े बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए, जबकि 8.77 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया।

विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त कार्यवाही से बकाएदारों में हड़कंप मचा नजर आया। टीम में विजिलेंस प्रभारी एसआई रोहित मलिक, अवर अभियंता मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र सिंह तथा एसडीओ कैराना अमित गुप्ता, तकनीशियन ग्रेड-2 मोहम्मद कय्यूम समेत विद्युत संविदाकर्मी शामिल रहे। वहीं, अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। राजस्व वसूली एवं विद्युत चोरी रोकने हेतु भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here