CM Flying Raids: सीएम फ्लाइंग ने सिरसा में पंजाब की निजी बसों को किया इंपाउंड, ठोका जुर्माना

CM Flying Raids
सांकेतिक फोटो

ओढां, राजू। मंडी कालांवाली में सीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई हुए पंजाब से आने वाली 2 निजी बसों को इंपाउंड कर लाखों रुपये का जुर्माना ठोका है। जानकारी मुताबिक सीएम फ्लाइंग से उपनिरीक्षक राजेश कुमार, आरटीए विभाग से असिस्टेंट सेक्रेटरी नरेन्द्र राठी, गुप्तचर विभाग से डबवाली इंचार्ज एसआई बलवीर सिंह, कालांवाली से जगजीत सिंह, मलकीत सिंह व सतपाल सिंह ने मंडी कालांवाली में रेलवे फाटक के निकट नाकाबंदी करते हुए पंजाब के बठिंडा से तलवंडी हो कर हरियाणा में कालांवाली आने वाली मनदीप बस सर्विस की 2 बसों को रुकवाया। CM Flying Raids

अधिकारियों ने जब बस चालकों से दस्तावेज मांगे तो हरियाणा में उनका आवागमन अवैध पाया गया। जिसके बाद टीम ने दोनों बसों को जब्त करते हुए थाने में भिजवा दिया। इस कार्रवाई के दौरान बस मालिकों ने इधर-उधर से राजनीतिक लोगों के फोन भी करवाए, लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई करते हुए दोनों बसों पर 1 लाख 96 हजार 500 रुपये का जुमार्ना ठोका।

वहीं इस कार्रवाई के बाद अन्य निजी बस संचालकों में हड़कंप मचा रहा। पंजाब से हरियाणा में आने वाली अन्य बसें दिनभर कालांवाली क्षेत्र में नहीं दिखी। सीएम फ्लाइंग के उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दोनों बसों का हरियाणा में आवागमन अवैध था। इसलिए उन्हें इंपाउंड किया गया है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट के अवैध रूप से चल रही बसों पर कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। CM Flying Raids

Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी कमी, इतना सस्ता हो गया सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here