एफ.एस. विवि में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन

Firozabad
Firozabad एफ.एस. विवि में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद / शिकोहाबाद ( विकास पालीवाल )। एफ. एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के प्रेक्षागृह में ऑपरेशन नशा मुक्ति के प्रति जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान कुलाधिपति डाॅ. दिलीप यादव प्रतिकुलाधिपति डाॅ. योगेश यादव, डॉ राहुल यादव, डॉ नितिन यादव, कुलपति डाॅ. संजीव भारद्वाज तथा महानिदेशक डाॅ. अभिनव श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एस.पी. ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, एस. पी. सिटी रवि शंकर प्रसाद एवं आये हुये अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा नाटक का मंचन किया गया तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे मे अवगत कराया गया । इस दौरान विद्यार्थियों को जागरुक किया गया कि खुद को एवं अपने आस-पास के लोगों को नशे से कैसे दूर रखना है।

वहीं मिशन शक्ति अभियान व हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 102, 108, 181, 101 आदि के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर एस.पी. ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने विद्यार्थियों को बताया कि योग एवं ध्यान प्रत्येक को करना चाहिये जिससे कि हम अपनी इन्द्रियों को वश में कर सकते हैं। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। अन्त में महानिदेशक ने आये हुए अतिथियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई मोहित कुमार, एसआई महिला आरजू चौधरी, एसआई मधुबाला, उप निरीक्षक रजत तोमर के अलावा यूनिसेफ की टीम, विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here