रैली निकाल नारों से दिया नशा मुक्ति का संदेश

Hanumangarh News

गांव थेहड़ी गंगानी में निकाली जागरूकता रैली

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे मानस अभियान के तहत बुधवार को गांव थेहड़ी गंगानी के गुरु अर्जुन देव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। रैली को ग्राम पंचायत रामसरा नारायण सरपंच रमनदीप कौर की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर सरपंच रमनदीप कौर ने कहा कि नशे ने कितने ही घर उजाड़ दिए हैं। Hanumangarh News

नशा उस दीमक की तरह है जो हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था को दिन-प्रतिदिन खोखला कर रहा है। नशे के सेवन से व्यक्ति के परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़े। रैली गांव की गलियों से होते हुए गुजरी। रैली के दौरान बच्चों ने प्रेरक नारों से लिखी तख्तियों व बैनरों के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए इससे दूर रहने का संदेश दिया। रैली में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी शामिल हुए। Hanumangarh News

Hanumangarh: जिला कलक्टर ने किया स्टीकर का विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here