Pension News: कोऑपरेटिव बैंक का ब्रांच मैनेजर हड़प गया पेंशन! जनता अधिकार मोर्चा ने जताया रोष!

Sirsa News
विधवा पेंशन

Pension News: ब्रांच मैनेजर ने दी सफाई, कहा: हमने किसी के साथ धोखा नहीं किया

ओढां, राजू। दि सरसा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की ओढां ब्रांच के मैनेजर पर गांव किंगरे की एक विधवा महिला की पेंशन हड़पने के आरोप लगने को लेकर जनता अधिकार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जसविन्द्र सिंह बब्बू के नेतृत्व में काफी लोग ओढां कोऑपरेटिव बैंक में पहुंचे। इस दौरान बैंक में काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामला बढ़ता देख ब्रांच मैनेजर ने ये कहकर महिला द्रोपदी देवी की 6 हजार रुपये की पेंशन राशि लौटा दी कि उनसे कागजों में कोई त्रुटि रह गई होगी। वहीं ये मामला उस समय और बढ़ गया जब मौके पर मौजूद गांव ओढां निवासी एक शख्स ने भी ब्रांच मैनेजर पर ऐसे ही आरोप लगा दिए। उसने कहा कि ब्रांच मैनेजर ने उससे बीती 18 अक्टूबर को खाली वाउचर पर हस्ताक्षर करवा कर उसके मृतक पिता सुखदेव सिंह की पेंशन के 3 हजार रुपये ही दिए। Sirsa News

इन आरोपों के बाद जनता अधिकार मोर्चा के पदाधिकारी व अन्य लोगों ने रजिस्टर दिखाने की मांग की। करीब 2 घंटे तक ब्रांच मैनेजर रजिस्टर न दिखाकर टाल-मटोल करता रहा, लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहे। जिसके बाद बैंक के अन्य कर्मचारियों ने लोगों के सामने रजिस्टर खोलकर चैक किया तो पाया गया कि शिकायतकर्ता के पिता सुखदेव सिंह के नाम पर 6 हजार रुपये की पेंशन निकाली गई है। जबकि ब्रांच मैनेजर द्वारा उसे मात्र 3 हजार रुपये ही दिए गए थे। इस बात पर जब मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जसविन्द्र सिंह ने ब्रांच मैनेजर राकेश शर्मा से जवाब मांगा तो वे बीमार होने की बात कहकर दवा का बहाना बनाकर वहां से निकल गए। जिसके बाद लोगों ने रोष जताते हुए ब्रांच मैनेजर पर पैसे हड़पने के आरोप लगाए।

इस दौरान उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह को भी फोन कर मौके पर बुलाया। मोर्चा के पदाधिकारियों ने ब्रांच मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह अनेकों लोगों के साथ धोखाधड़ी की हो सकती है। जिसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान लोगों ने मौके पर मौजूद कोऑपरेटिव बैंक सरसा के असिस्टेंट मैनेजर को महाप्रबंधक के नाम शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि अगर 2 दिन के भीतर ब्रांच मैनेजर पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा वे बैंक में धरना लगा देंगे।

पेंशन हड़पने जैसी कोई बात नहीं है। जितने पैसे वाउचर में लिखे हुए हैं उतने ही दिए गए हैं। जिस पर बाकायदा हस्ताक्षर भी हैं। ऐसे भला कैसे हो सकता है। कुछ लोग इस मामले को वैसे ही तूल दे रहे हैं।
– राकेश शर्मा, ब्रांच मैनेजर (ओढां)

मेरी ड्यूटी जांच विभाग में है। हम किसी अन्य मामले में जांच हेतु ओढां ब्रांच में गए थे। इस दौरान लोगों ने ब्रांच मैनेजर पर आरोप लगाए और हमें महाप्रबंधक के नाम शिकायत पत्र दिया है। ये शिकायत हम महाप्रबंधक को सौंपेंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई वे ही करेंगे।
– अभय जिंदल, असिस्टेंट मैनेजर (दि सरसा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक)। Sirsa News

Dabwali: सावधान! ऐसे भी उड़ जाते हैं खाते से रुपये!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here