सिरसा। हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी.सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान व पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आई.पी.एस पंचकुला के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने दौराने गस्त पड़ताल जे जे कॉलोनी सिरसा से एक युवक को हेरोईन सहित गिरफतार किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा इन्चार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि एक पुलिस टीम एएसआई चानन राम के नेतृत्व में पडताल रोकथाम नशाखोरी के सम्बन्ध में थाना शहर सिरसा के इलाके में थी कि जे जे कॉलोनी सिरसा से एक सदिंग्ध नौजवान को शक की बिनाह पर तलाशी लेने पर 7.78 ग्राम हैरोईन बरामद हुई।
युनिट प्रभारी उप निरीक्षक तरसेम ने बताया की पकड़े गए आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र मनोहर लाल वासी जे जे कॉलोनी सिरसा बतलाया। जिसके संबंध में थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि आरोपी का रिमांड लेकर इस हेरोईन तस्करी के नेटवर्क का भंडा फोड़ किया जाएगा और सप्लायर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।