Veterinarians Retirement Age Raise रांची, (एजेंसी)। झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य के पशु चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर एलोपैथिक चिकित्सकों की तरह ही 65 वर्ष करने का आदेश दिया है। यह फैसला अदालत ने झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. रतन कुमार दुबे सहित 5 अन्य की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुनाया। Jharkhand High Court
हाईकोर्ट ने इन चिकित्सकों को डायनामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (डीएसीपी) का भी लाभ देने का निर्देश दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि झारखंड की सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप छठे वेतनमान की अनुशंसाओं को अंगीकृत किया है, जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि झारखंड सरकार के कर्मियों को भी केंद्र सरकार के कर्मियों के समतुल्य लाभ मिलेंगे।
केंद्रीय वेतनमान की अनुशंसाओं में पशु चिकित्सकों एवं एलोपैथिक चिकित्सकों को सर्विस बेनिफिट का बराबर लाभ देने की बात कही गई है। ऐसे में झारखंड के पशु चिकित्सकों को एलोपैथिक चिकित्सकों की भांति डीएसीपी एवं 65 वर्ष की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा का लाभ मिलना चाहिए। अदालत ने झारखंड सरकार को इस संबंध में उचित नियम एवं प्रावधान तैयार करने का निर्देश देते हुए 16 सप्ताह में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। Jharkhand High Court
Indian Railways: रामेश्वरम-मदुरई के लिए रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी! इस रूट से होकर जाएगी रामेश्वरम!