नेशनल पेंचक सिलाट मे प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 28 पदक

Kharkhauda
Kharkhauda नेशनल पेंचक सिलाट मे प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 28 पदक

खरखौदा ,26 नवंबर ,सच कहूं /हेमंत कुमार। दूसरी ऑल इंडिया व बारहवीं नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो कि जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड, 8 सिल्वर व 9 ब्राँज मैडल जीत कर प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। दूसरी ऑल इंडिया पेंचक सिलाट में पदक विजेता खिलाड़ियों में दिव्यांक, यश, आर्यन, प्रतीक, हर्षित, दिवस व कुनाल राठी ने गोल्ड मैडल, समीक्ष, तन्मय, कार्तिक, शुभम, आदित्य व अनिकेत ने सिल्वर मैडल, आशीष व आदित्य ने ब्राँज मैडल, बारहवीं नेशनल पेंचक सिलाट में हर्षित, दिवस व राहुल ने गोल्ड, आशीष व प्रतीक ने सिल्वर तथा दिव्यांक, समीक्ष, कार्तिक, शुभम, आर्यन व लोकेश ने ब्राँज मैडल जीता। चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन का प्रदर्शन किया।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि खिलाड़ियों ने विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। अच्छी तैयारी, निरंतर प्रयास और प्रेरणा से ही ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाए हैं, जो आने वाले दिनों में और अधिक उपलब्धियाँ हासिल करेंगे। अभी हॉल ही में विद्यालय के खिलाड़ी कुनाल राठी ने 8वीं एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षक खिलाड़ियों को उनके उद्देश्य तक पहुंचने के लिए निरंतर उनका अभ्यास व उन्हें प्रेरित करते हैं। विद्यालय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया, जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल व साथी खिलाड़ियों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here