कैथल शहर के दो बड़े प्रोजेक्ट, विवादों के चलते 6 साल से लटके पड़े

Kaithal
Kaithal कैथल शहर के दो बड़े प्रोजेक्ट, विवादों के चलते 6 साल से लटके पड़े

कैथल, सच कहूं/कुलदीप नैन। शहर के दो ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो अगर सिरे चढ़ जाएं तो आधी से ज्यादा समस्या खत्म हो जाए। न तो सड़कों पर पार्किंग की वजह भीड़ होगी और न ही जाम लगेंगे। करीब 74 करोड़ से बनने वाले दो बड़े प्रोजेक्ट का छह साल से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। एक है सिटी एवं बैंक स्क्वेयर और दूसरा मल्टी स्टोरी पार्किंग। दोनों का काम तो शुरू हुआ, लेकिन सिरे नहीं चढ़ सका। सिटी एवं बैंक स्क्वेयर के निर्माण को लेकर तो शुरु से ही विवाद के बादल छाए रहे। भ्रष्टाचार तक के आरोप लगे। नगर पार्षदों की तरफ से भी हाउस की बैठक में ये मुद्दे उठाए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। निर्माण कार्य न होने के कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। वहीं, सिटी थाना के नजदीक बनने वाली 20 करोड़ रुपये की पार्किंग का आज तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है। केवल यहां 20 फीट से ज्यादा का गड्‌ढा खोदा गया है, जो हादसे को न्योता दे रहा है। बाजारों के लिए पार्किंग स्थल न होने के कारण लोगों को सड़कों पर वाहन खड़े करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पार्किंग के लिए आज तक डीपीआर तक नहीं बनी है।

पार्किंग स्थल बनेगा, एक स्थान पर शिफ्ट होंगे बैंक

सिटी स्क्वेयर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां सभी बैंक एक स्थान पर शिफ्ट होंगे। इसके साथ यहां पार्किंग स्थल भी बनेगा। अब सिटी स्क्वेयर के बाहर अवैध पार्किंग बनी है। अंबाला रोड, करनाल रोड, ढांड रोड, छात्रावास रोड पर बैंकों के बाहर जाम की स्थिति रहती है। इससे लोगों को काफी दिक्कत आती है। सड़कों पर ही वाहन खड़े. करने पड़ते हैं। कई बार वाहन चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

सिटी स्क्वेयर का बेसमेंट तक का कार्य नहीं हुआ

पूरा पुराना बस स्टैंड की जगह पर सिटी स्क्वेयर का प्रोजेक्ट बनना है। छह साल से इसका कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया है। इस पर करीब 54 करोड़ की राशि खर्च होनी है। जिस एजेंसी ने इसके निर्माण कार्य को लेकर टेंडर लिया हुआ था, उसका टेंडर जून माह में रद हो चुका है। अब किसी नई एजेंसी को इसका टेंडर दिया जाना है। हाउस की बैठक में भी पार्षदों ने मामला उठाया था कि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नई एजेंसी को टेंडर दिया जाए। वहीं कार्य पूरा न करने वाली एजेंसी को जुर्माना लगाकर वसूली की जाए।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने बताया कि शहर के दोनों बड़े प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य को लेकर कार्यवाही चल रही है। सिटी स्क्वेयर का नया टेंडर दिया जाएगा। वहीं पार्किंग का निर्माण कार्य को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here