Haryana News: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। लंबे इंतजार के बाद हिसार के सूर्य नगर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का विधिवत रूप से मुख्यमंत्री नायाब सिंह ने लोकार्पण किया। हालांकि इससे पहले ही इस ओवर ब्रिज व अंडरपास को शुरू किया जा चुका है। इस पुल का निर्माण 68 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से किया गया है। पुल की कुल लंबाई 1185 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर है, जिसमें पैदल यात्रियों के लिए 1.5-1.5 मीटर के फुटपाथ शामिल हैं। इस आरओबी और अंडरपास से प्रतिदिन करीब 40 हजार से अधिक वाहनों के गुजरने की उम्मीद है, जिससे हिसार के यातायात में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
सूर्य नगर रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज व अंडरपास के लोकार्पण के बाद ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आने वाले व शहर से ग्रामीण क्षेत्र व सेक्टर 1-4 की तरफ जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। वहीं स्थानीय निवासियों खासकर सूर्य नगर क्षेत्र के लोगों को सबसे बड़ा फायदा होगा। क्योंकि इन लोगों को रेलवे फाटक बंद होने की वजह से घंटों तक जाम में रहना पड़ता था। ज्ञात रहे कि सूर्यनगर रेलवे क्रॉसिंग पर एक साथ बने रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास को लेकर शहर के विभिन्न संगठन धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। वैसे तो यह पल हरियाणा विधानसभा चुनाव से बनकर ही तैयार हो गया था पर विधिवत रूप से शुरुआत के लिए आचार संहिता हटने का इंतजार था। अब नई सरकार बनने के बाद ओवरब्रिज व अंडरपास का लोकार्पण कर दिया गया है।