kisan News: एक रहेंगे तो भारी पड़ेंगे: राकेश टिकैत

kisan News
kisan News: एक रहेंगे तो भारी पड़ेंगे: राकेश टिकैत

kisan news: ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर  किसानों की लंबित मांगों को लेकर  विशाल किसान मजदूर महापंचायत  हुआ । जिसमें वेस्ट यूपी के 20 जिलों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। इस ऐतिहासिक महापड़ाव का नेतृत्व देश के वरिष्ठ किसान नेता चौधरी  राकेश टिकैत, हन्नान मौला और दशरथ कुमार ने किया। वरिष्ठ किसान नेताओं द्वारा यह स्पष्ट संदेश  दिया गया है कि दो दिसंबर तक मांगे ना पूरे होने पर वह संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच करेंगे।  पंचायत में  किसान नेता सुखबीर खलीफा भी मौजूद रहे।

किसान अपनी मांगों को मनवाने के बाद ही यहां से पीछे हटेगा:राकेश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे भारतीय किसान यूनियन ( भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी  राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए हैं। अब किसानों को पता चल गया है कि अलग-अलग आंदोलन करने से अधिकारी सबको बहका कर आश्वासन दे देते हैं। लेकिन मांग पूरी नहीं करते हैं। इस बार सभी किसान एकजुट होकर आए हैं। किसान  अब अपनी मांगों को मनवाने के बाद ही यहां से पीछे हटेगा। राकेश टिकैत ने किसान संगठनों से कहा कि अगर एक रहेंगे तो सभी पर भारी पड़ेंगे। इसीलिए सब एकजुट रहें और अपनी मांगों को लेकर डटे रहें। यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा। या तो किसानों की मांगों को पूरा किया जाएगा। या फिर किसान संसद कूच करेगा। यह सब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और गौतमबुद्ध नगर प्रशासन पर निर्भर करता है ।

सरकार  और प्राधिकरण वर्षों से किसान संगठनों को बहका रहा:राकेश टिकैत

 मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्राधिकरण पिछले कई वर्षों से किसान संगठनों को बहका रही है। सरकार इन संगठनों को बांटना चाहती है। सरकार किसान संगठनों को तोड़ने में लगी हुई है। क्षेत्र के किसान 10 प्रतिशत विकसित भूमि और 64 प्रतिशत बढ़े हुए मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है।

किसान संगठन एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे :टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि अब सभी किसान संगठन एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लम्बी चलेगी और यहां की कमेटी आगे की रणनीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि देश में और भी किसान संगठन बनेंगे जो अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसान एकजुट होकर सरकार व प्राधिकरण से लोहा लेंगे।

 किसानों ने यह तैयार की रणनीति

किसानों का 27 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव रहेगा। जिसके बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर आंदोलन होगा। आंदोलन का तीसरा और अंतिम चरण 2 दिसंबर को संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच के रूप में होगा। सूत्रों के अनुसार वेस्ट यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ़्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे । साथ ही अलग-अलग किसान संगठन भी इस आंदोलन में पहुंचे और आंदोलन को मजबूत बनाया ।

किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर गाड़ा टेंट, जलाया चुल्हा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं। किसान अपने साथ खाने-पीने का सामान रजाई और टेंट लेकर पहुंचे हैं। किसानों ने शाम ढलते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने टेंट गाड़ दिया है। इसी के साथ रेडीमेड चुल्हा भी लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों किसान हुक्का भी साथ लाए हैं। जिसके बाद नोएडा पुलिस और जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्था और दुरुस्त कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने भी अपने जवानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है। कहा जा रहा है कि आंदोलन अब लंबा चलेगा।

 किसान मजदूर महापंचायत से लखनऊ तक मची हलचल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर सोमवार को हजारों किसानों का दिनभर का घेराव शाम को अनिश्चितकालीन में तब्दील हो गया। किसानों का धरना लंबा चलने की सूचना के बाद लखनऊ तक हलचल मच गई । लखनऊ में बैठे अधिकारी और मंत्री इस आंदोलन पर पल पल नजर बनाए  रहे । सूत्रों से पता चला है कि लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने प्राधिकरण सीईओ समेत अन्य अधिकारियों से इस आंदोलन को लेकर बात की और पल पल की जानकारी ली है। साथ ही किसानों की मांगों पर भी चर्चा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here