पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। राज्य में नई बनने वाली जेलों को आबादी से एक किलोमीटर दूर बनाया जाएगा ताकि जेलों में लगाए जाते अत्याधुनिक जैमरों के चलते नजदीक रहते लोगों को परेशानी न आए व न ही जेलों की दीवारों से कोई अपराधी जेल में कोई नशीली वस्तु या मोबाईल आदि फैंक सके। Patiala News
जैमर, एआई आधारित सीसी कैमरों से लैस होंगी जेल: जेल मंत्री | Patiala News
उपरोक्त शब्द पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पटियाला में जेल ट्रेनिंग स्कूल में जेल विभाग के बैच नम्बर 97 के कुल 132 वार्डरों व 4 मैटनर्स की पासिंग आऊट परेड समारोह के बाद कहे। उन्होंने कहा कि जेलों में अपराध करने की प्रवृति वाले पेशेवर अपराधियों व गैंगस्टरों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लुधियाना, जगराओं नजदीक नई बन रही हाई प्रोफाईल सिक्योरिटी जेल में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बेशक जेल विभाग को जेलों की सुरक्षा, खुफिया तंत्र, स्टाफ की कमी, कैदियों की देख-रेख व पुर्नवास आदि के लिए कई चुनौतियों आ रही हैं लेकिन सीएम मान के नेतृत्व में विभाग बन्दियों के सुधार के लिए अनेकों प्रयास करने सहित जेलों के आधुनिकीकरण जिनमें मोबाईल जैमर आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
जेल मंत्री ने कहा कि इसके अलावा जेल विभाग को और मजबूत बनाने के लिए सरकार जेल विभाग में 13 डीएसपी जेल, 175 वॉर्डर व 4 मैटर्नों सहित डॉक्टरों व पैरामेडिकल अमले की भर्ती जल्द की जाएगी। इसके साथ ही जेल विभाग ने कैदी बन्दियों के पुर्नवास के लिए 8 जेलों में पैट्रोल पंप लगाए हैं। इस मौके आईजी जेल रूप कुमार अरोड़ा, डीआईजी जेल सुरेन्द्र सिंह, केन्द्रीय जेल पटियाला के सुपरडैंट वरुन शर्मा, वाईस प्रिंसीपल जेल ट्रेनिंग स्कूल मुकेश कुमार, जिला जेल बरनाला के सुपरडैंट गुरचरन सिंह धालीवाल, जिला जेल संगरूर के सुपरडैंट नवइन्द्र सिंह, नई जिला जेल नाभा के सुपरडैंट इन्द्रजीत सिंह काहलों व ओपन जेल के सुपरडैंट गुरमुख सिंह भी मौजूद थे। Patiala News
Punjab Rojgar Mela: पंजाब सरकार ने तीन क्लीनिकल असिस्टेंट्स को सौंपे नियुक्ति-पत्र