स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सौंपे गए हैं पत्र
Punjab Rojgar Mela: फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। पंजाब सरकार अपने वादे को निभाते हुए युवाओं को सरकारी नौकरियों के अवसर प्रदान कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम आदमी क्लीनिकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पन्नीवाला माहला, किलियांवाली और खुब्बन में तीन क्लीनिकल असिस्टेंट्स की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में जिला परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ. कविता सिंह ने इन तीन क्लीनिकल असिस्टेंट्स को नियुक्ति पत्र जारी किए। Punjab News
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन नियुक्तियों से लोगों को उनके घरों के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर है और जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक मशीनरी और स्टाफ की भर्ती में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि आम आदमी क्लीनिकों में नई नियुक्तियों से जनता को घर के पास ही मुफ्त जांच, परीक्षण और दवाइयां उपलब्ध होंगी। डॉ. कविता सिंह ने बताया कि यह कदम आम आदमी क्लीनिकों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।
चयन प्रक्रिया में नियमों के तहत साक्षात्कार के माध्यम से तीन योग्य उम्मीदवारों को चुना गया। उन्होंने कहा कि इन डॉक्टरों की नियुक्ति स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन, डॉ. चंद्र शेखर ने नव-नियुक्त डॉक्टरों को ईमानदारी और निष्ठा से काम करने की हिदायत दी। उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों के साथ नरम व्यवहार रखने और जनता की सेवा के लिए प्रेरित रहने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में डीपीएम राजेश कुमार, मास मीडिया ब्रांच के दिवेश कुमार, हरमीत सिंह, आकाश कांबोज और नव-नियुक्त डॉक्टर उपस्थित थे। Punjab News
Anil Vij Visit in Sirsa: सिरसा में परिवहन, ऊर्जा मंत्री विज के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट!