Sirsa Fraud Call: ‘तुम्हारे पति को हमने पिस्तौल के साथ पकड़ा है, 30 हजार दे दो जांच में निकाल देंगे’

Sirsa News

फोन कॉल आने पर घबराकर जल्दबाजी में न लें कोई निर्णय : थाना प्रभारी

Sirsa Fraud Call: ओढां, राजू। ठग ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लूटने में लगे हुए हैं। मामला ओढां थाना क्षेत्र के गांव ख्योवाली का है। जहां एक ठग ने एसपी बनकर कथित रूप से एक महिला को कॉल की और 30 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस नकली एसपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sirsa News

महिला सुमन के पास व्हाट्सएप कॉल आई कि ‘मैं कालांवाली क्राइम ब्रांच से एसपी बोल रहा हूं। तुम्हारे पति प्रदीप को 3 अन्य लड़के के साथ हमने 4 पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। उसके साथ के तीनों लड़के दुराचार के आरोपी है। तुम्हारा पति निर्दोष है, तुम हमें 30 हजार रुपये दे दो, हम उसे जांच में निकाल देंगे। बाद में जांच उपरांत हम तुम्हें उक्त राशि वापस कर देंगे।’ सुमन का पति प्रदीप उस समय बाहर गया हुआ था। नकली एसपी का फोन सुनकर महिला सुमन घबरा गई और उसने इधर-उधर से 30 हजार रुपये का इंतजाम किया। जिसके बाद ठग ने महिला को अपना अकाउंट नंबर बताया जिस पर उसने 30 हजार रुपये डाल दिए।

प्रदीप के मुताबिक उसने अपनी पत्नी को कई बार फोन भी किए थे

वहीं जब सायं को प्रदीप के घर लौटने पर जब सुमन ने उससे पूरी बात पूछी तो पता चला कि उक्त एसपी नकली था और प्रदीप के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। प्रदीप के मुताबिक उसने अपनी पत्नी को कई बार फोन भी किए थे, लेकिन उसका मोबाइल बार-बार व्यस्त आ रहा था। क्योंकि साइबर ठग ने उसे बातों में उलझा रखा था। इस ठगी के बाद प्रदीप ने ओढां थाना में शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह फोन कॉल से बचें, सतर्कता में ही बचाव है। इस विषय में पुलिस हर रोज जागरूक भी कर रही है। इस तरह के फोन कॉल आने पर घबराकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। Sirsa News

Anil Vij Visit in Sirsa: सिरसा में परिवहन, ऊर्जा मंत्री विज के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here