डीएमसी बोले, टैग न होने से गोशालाएं नहीं ले रही पशु
Anil Vij Visit in Sirsa: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज (Transport & Energy Minister Anil Vij) के आगामी 29 नवंबर के संभावित सरसा दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। इस दिन कैबिनेट मंत्री सरसा में होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और संभावना ये भी है कि वे स्थानीय परिवहन विभाग एवं बिजली निगम कार्यालय में जाकर कामकाज की समीक्षा भी कर सकते हैं। इसी मुद्दे को लेकर जिले के शासकीय विभाग पूरी तत्परता से अपने कामकाज की स्थिति को फिट करने में जुटे हैं। Sirsa News
इसी कड़ी में सोमवार को सरसा जिले की सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आने वाली निराश्रित पशुओं से शहर को मुक्त बनाने की मुहिम को निरंतर बनाए रखने के उद्देश्य से डीएमसी सुरेंद्र बैनीवाल ने नगरपरिषद कार्यालय सरसा में विभागीय कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली और इस मुहिम को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से गहन मंत्रणा की। बैठक में गौशाला संचालकों ने डीएमसी से कहा है कि वे बिना टैग के पशुओं को अपनी गौशालाओं में नहीं लेंगे।
गौशाला संचालकों का कहना है कि पशु पालन विभाग के पास पर्याप्त टैग नहीं है। वहीं पशु पालन विभाग का कहना है कि नगर परिषद पशु पकड़ने का अभियान जारी रखे, गौशाला के प्रत्येक पशु की टैगिंग की जाएगी।
नवीन गौशाला के लिए टेंडर आमंत्रित | Sirsa News
इस नवीन गौशाला की स्थापना को लेकर नगरपरिषद प्रशासन ने टेंडर आमंत्रित किया है। सेवा शर्तों के मुताबिक नप प्रशासन की ओर से इस गौशाला में करीब 49 लाख की लागत से शैड लगाया जाएगा। इसके अलावा 38 लाख रुपए की सहायता से पक्का फर्श (ईंटों का खडंजा) तथा निराश्रित पशुओं के चारे के लिए खुरली के निर्माण के लिए 32 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। डीएमसी सुरेंद्र बेनीवाल ने बैठक में निर्देशित किया कि इन निराश्रित पशुओं की संख्या देखते हुए जल्द ही रामनगरिया गौशाला के सामने करीब साढ़े तीन एकड़ में भी गौशाला स्थापित की जाएगी ताकि इन पशुओं को यहां बसाया जा सके।
गौशाला में हो पशुओं की टैगिंग
नगर परिषद का शहर पशु मुक्त अभियान पर पशुओं को लगाए जाने वाले टैग ने ब्रेक लगा दिए है। जहां नगर परिषद प्रशासन ने टैग नहीं होने की बात कहीं है। वहीं, दूसरी ओर पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने पशु टैग की कोई कमी नहीं होने का दावा किया है। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नगर परिषद पशु पकड़े 500 पशुओं के लिए टैग उनके पास उपलब्ध है। ऐसे में दोनों विभागों की खिंचतान का परिणाम है कि बेसहारा पशुओं का जमावड़ा सड़कों पर देखने को मिल रहा है।
अब देखना यह है कि नगर परिषद द्वारा कब अभियान तेजी से शुरू किया जाता है। सोमवार को श्रीगोशाला के पदाधिकारियों ने जिला आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल से नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में मुलाकात की। गोशाला पदाधिकारियों ने उन्हें कहा कि गोशाला पशुओं को लेकर इनकार नहीं करेगी। बशर्तें सभी पशुओं की टैगिंग का कार्य पशुपालन विभाग नियमित रूप से करें। Sirsa News
इसलिए नहीं पकड़े जा रहे पशु
गोशालाओं ने नगर परिषद प्रशासन को कहा कि पशु पालन विभाग द्वारा गोशालाओं में टैगिंग नहीं की जा रही है। उनके पास टैग नहीं है। बिना टैग नंबर के गोसेवा आयोग को पशुओं की रिपोर्ट नहीं भेज सकते है। बिना टैग के बेसहारा पशु और नियमित रूप से रहने वाले पशु आपस में मिक्स हो जाएंगे। इससे पशुओं में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो जाएगा। इसलिए जब तक टैग की व्यवस्था नहीं होती है। बेसहारा पशुओं को गोशालाएं नहीं लेगी। यह मामला सामने आने पर जिला नगर आयुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। अभी तक गोशालाओं में भी पूरी तरह से पशुओं की टैगिंग नहीं हुई है।
शहर के विभिन्न चौक हुए जगमग | Sirsa News
अहम बात यह है कि नगरपरिषद प्रशासन ने पिछले दिनों शहर के विभिन्न चौकों को जगमग करने के लिए विशेष प्रावधान करते हुए करीब 35 लाख रुपए की राशि खर्च की। उसी का परिणाम है कि अब शहर के विभिन्न चौक पूरी तरह से रंग बिरंगी रोशनियों में नहा गए हैं। अब शहर के जिन चौकों पर जगमग लाइटों का प्रावधान किया गया है उनमें भगवान विश्वकर्मा चौक, भगवान परशुराम चौक, शहीद भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
हमारे पास टैग की कोई कमी नहीं है। बेसहारा पशुओं को लगाने वाले 500 टैग हमारे स्टॉक में है। नगर परिषद पशु पकड़े सभी की टैगिंग की जाएगी। हमारी ओर से पूर्ण सहयोग नगर परिषद व गोशालाओं का किया जाएगा।
– डॉ. सुखविंद्र सिंह, उप निदेशक, पशु पालन विभाग सिरसा।
टैंग की कमी के कारण पशु पकड़ने में परेशानी आ रही है। गोशाला संचालक बिना टैगिंग के पशु नहीं पकड़ रहे है। इसको लेकर पशु पालन विभाग को पत्र लिखा गया है। विभाग के व्यवस्था करने के साथ ही तेजी से अभियान चलाया जाएगा।
– सुरेंद्र बैनीवाल, जिला नगर आयुक्त, सिरसा। Sirsa News
Delhi Pension Scheme: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब 60 से उपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगी इतनी पेंशन!