हरदोई (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मल्लावा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के बस की चपेट में आने से बोलेरो कार सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावा कोतवाली इलाके में गौरी चौराहे के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की बोलेरो कार विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हरदोई के माधोगंज और मल्लावा के कुछ लोग एक बारात में शामिल होने कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में कार से गए थे, जहां से सभी तड़के वापस लौट रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। Hardoi Accident
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिमा देवी (32) पत्नी रोहित, प्रतिभा (42) पत्नी छोटेलाल निवासी सेवढही थाना माधौगंज, रामलली (50) पत्नी अनिल कुमार उर्फ दिनेश निवासी ग्राम खेरवा पुरबावा कोतवाली मल्लावां के अलावा बोलेरो चालक शुभम (28) पुत्र छोटेलाल ( पुष्पेन्द्र ) निवासी ग्राम कुरसठ थाना माधौगंज की मौत हो गई। हादसे में घायल विमला (40) पत्नी मान सिंह , केशव (12) पुत्र रोहित, शौर्य (10) पुत्र दयाराम और अजय (12) पुत्र पुष्पेंद्र, निवासी ग्राम सेवढ़ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। Hardoi Accident
Delhi Pension Scheme: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब 60 से उपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगी इतनी पेंशन!