हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। गांव जंडावाली स्थित पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक पर हमला करने वाले अज्ञात आरोपियों को ट्रेस आउट करते हुए सदर थाना पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीन युवकों को सोमवार को धर दबोचा। दो युवक जंडावाली व एक युवक जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र का निवासी है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। Hanumangarh News
सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय कुमार ने बताया कि जंडावाली पावर हाउस में पदस्थापित तकनीकी सहायक बलविन्द्र सिंह (47) पुत्र गुरनाम सिंह जटसिख निवासी वार्ड दस, सैक्टर नम्बर 12, हनुमानगढ़ जंक्शन 17 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे अपनी स्कूटी लेकर मीटर रीडिंग चैक करने के लिए जंडावाली से चिस्तियां की तरफ जा रहा था। रास्ते में रोड पर पीछे से आए बाइक सवार 5-6 अज्ञात नकाबपोश लोगों ने बलविन्द्र सिंह को रोककर डण्डों से वार कर चोटें मारी। मारपीट कर अज्ञात जने फरार हो गए। थाना प्रभारी के अनुसार घटना के संबंध में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया गया।
सोमवार को टीमों ने सफलता हासिल की | Hanumangarh News
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। संदिग्धों के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल रिपोर्ट प्राप्त कर विश्लेषण कर तथा तकनीकी सहायता से घटनाक्रम में शामिल अज्ञात आरोपियों की पहचान की। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।
सोमवार को टीमों ने सफलता हासिल करते हुए अमनदीप सिंह उर्फ बब्बू (26) पुत्र वीरसिंह रामदासिया निवासी वार्ड दस, गांव जंडावाली, विक्रम उर्फ विक्की (23) पुत्र हेतराम भाट निवासी वार्ड 17, गांव जंडावाली व राजू (20) पुत्र रिछपाल भाट निवासी वार्ड 56, सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अनुसंधान जारी है। वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ के साथ वारदात में इस्तेमाल वाहन आदि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजय कुमार, एएसआई जसकरण सिंह, मुसे खां, कांस्टेबल मनोज कुमार, चन्द्रभान, महावीर शामिल रहे। इस कार्रवाई में एएसआई जसकरण सिंह व कांस्टेबल मनोज कुमार की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News